दमकती त्वचा के लिए घर पर कौन सा जूस बनाए...

| Updated on December 29, 2022 | Food-Cooking

दमकती त्वचा के लिए घर पर कौन सा जूस बनाएं ?

4 Answers
659 views

@hinakhana2310 | Posted on May 9, 2019

गर्मियों के मौसम में चेहरे में कई तरह के बदलाव आते है, ऐसे में जायदातर लोग कुछ न कुछ उपाय करते है जिससे वह अपने चेहरे को चमकदार और कुदरती सुन्दर बना सकें | इसलिए आज आपको घर पर आवलाँ जूस बनाने की विधि के बारें में बातएंगे जिसका अगर आप नियमित सही ढंग से इस्तेमाल करें तो आप भी अपनी त्वचा को दमकती और चमकदार बना सकते है |


Loading image... (courtesy-Organic Facts)


सामग्री: -


- आंवले - 5-7


- पानी - जरूरत के अनुसार


- शहद - 1 छोटा चम्मच


विधि: -


- आवलाँ जूस बनाने के लिएसबसे पहले आप सभी आंवलों को धोकर अच्छे से छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें |


- उसके बादपानी के साथ इन्हे मिक्सर जार में डालकर अच्छे से पीस लें |


- ध्यान रहे कि पीसने के बाद घोल ज्यादा मोटा न रहे, थोड़ा बारीक़ जूस जैसा पतला कर लें |


- अब आपका आवलाँ जूस तैयार है आंवले का जूस आप शहद मिलाकर पिएं |





1 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on July 8, 2022

टमाटर में अधिक मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट तत्व हैं,जो समय से पहले उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करने में सहायक होते हैं जैसे झुर्रियां और फाइन लाइन्स , जिससे आपकी त्वचा हमेशा जवान नज़र आएगी।

टमाटर का जूस बनने के लिए -

1-4पके टमाटर ले और टमाटर को काटकर जार मे डालकर पीसकर कर अच्छे से जूस बना ले,अब टमाटर के जूस मे एक चुटकी नमक डालकर टमाटर जूस पिए। यही प्रकिया लगातार 1-2हप्ते तक करने से आपकी त्वचा दमकती और चमकती दिखेगी।Loading image...

1 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 25, 2022

  • दमकती त्वचा पाने के लिए रोजाना गाजर का जूस बहुत ही फायदेमंद होता है।
  • चमकती दमकती त्वचा पाने के लिए आप टमाटर के जूस का भी सेवन कर सकते हैं।
  • रोजाना पपीता का सेवन करने से चेहरे में चमक आती है और आंखों की रोशनी भी बढ़ती है।
  • रोजाना ककड़ी खीरा सलाद खाने से भी त्वचा में रंगत आती है।
  • चेहरे की रंगत बढ़ाने के लिए व्यक्ति को रोजाना केला और मोसंबी के जूस का सेवन करना चाहिए। चेहरे में रंगत बनाए रखने के लिए रोजाना विटामिन ई जैसे फलों का सेवन करना चाहिए।Loading image...
1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 29, 2022

यदि आप भी दमकती त्वचा पाना चाहते हैं तो मेरे द्वारा बताए गए जूस का सेवन कर सकते हैं क्योंकि जूस के सेवन से हमारे शरीर को एनर्जी तो मिलती ही है साथ ही हमारी त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है तो चलिए जानते हैं कि आप घर पर कौन से जूस का सेवन कर सकते हैं।

चुकंदर का जूस सबसे अच्छा विकल्प माना गया है क्योंकि इस जूस के सेवन से रक्त को शुद्ध करने में मदद मिलती है चुकंदर के जूस में फोलिक एसिड, मैग्नीशियम, पोटेशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं इस जूस का सेवन आप भोजन करते वक्त कर सकते हैं।

इसके अलावा आप टमाटर का जूस,गाजर का जूस, पालक का जूस, और संतरे के जूस का सेवन कर सकते हैं।Loading image...

1 Comments