•चेहरे पर बेसन, चंदन पाउडर तथा गुलाबजाल को मिक्स करके पेस्ट बना ले और चेहरे इस पेस्ट को 5-10मिनट तक लगाकर रखे उसके बाद पानी से धो दे, उसके बाद आपके चेहरे मे अलग ही चमक देखने को मिलेगा।
•आप चाहते है कि आपका चेहरे मे चमक आये तो टमाटर को मैश करके उसमे थोड़ा सी चीनी या शहद मिक्स करके पेस्ट बनाकर चेहरे मे आधे घंटे लगा कर रखे फिर पानी धो दे, लगातार यही प्रकिया कुछ दिन करने के बाद आपके स्किन मे चमक आएगी।
•तुलसी पूजा की जाती है,लेकिन तुलसी चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने मे काफ़ी मददगार होता है। इसके लिए तुलसी की कुछ पत्तीयों को पीसकर चेहरे मे लगाने से चेहरे साफ होता ही है और चेहरे मे चमक भी आती है।
Loading image...