चेहरे पर क्या लगाने से चेहरा चमकता है?

J

| Updated on July 31, 2022 | Health-beauty

चेहरे पर क्या लगाने से चेहरा चमकता है?

2 Answers
769 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on March 2, 2022

•चेहरे पर बेसन, चंदन पाउडर तथा गुलाबजाल को मिक्स करके पेस्ट बना ले और चेहरे इस पेस्ट को 5-10मिनट तक लगाकर रखे उसके बाद पानी से धो दे, उसके बाद आपके चेहरे मे अलग ही चमक देखने को मिलेगा।


•आप चाहते है कि आपका चेहरे मे चमक आये तो टमाटर को मैश करके उसमे थोड़ा सी चीनी या शहद मिक्स करके पेस्ट बनाकर चेहरे मे आधे घंटे लगा कर रखे फिर पानी धो दे, लगातार यही प्रकिया कुछ दिन करने के बाद आपके स्किन मे चमक आएगी।

•तुलसी पूजा की जाती है,लेकिन तुलसी चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने मे काफ़ी मददगार होता है। इसके लिए तुलसी की कुछ पत्तीयों को पीसकर चेहरे मे लगाने से चेहरे साफ होता ही है और चेहरे मे चमक भी आती है।

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 31, 2022

आज के समय में ऐसे बहुत से लड़के और लड़कियां हैं जो अपने चेहरे के दाग धब्बे से परेशान है लेकिन इसमें घबराने की कोई बात नहीं है हम आपको यहां पर कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे जिनको अपनाने के बाद आपका चेहरा चमक उठेगा?

यदि आप अपने चेहरे पर जल्द से जल्द चमक लाना चाहते हैं तो ऐसे में अपने चेहरे पर बादाम के तेल से मालिश कर सकते हैं ऐसा आपको हफ्ते में दो बार करना है क्योंकि चेहरे में तेल से मालिश करने से ब्लड का फ्लो बढ़ता है और चेहरे पर चमक आने लगती है।

इसके अलावा आप अपने चेहरे में हफ्ते में एक बार शहद और नींबू का पेस्ट बनाकर लगा सकती हैं इससे चेहरे पर बहुत ही जल्द चमक दिखाई देने लगती है।Loading image...

0 Comments