हनुमान जयंती पर कर्ज मुक्ति के लिए कौन स...

| Updated on August 16, 2023 | Astrology

हनुमान जयंती पर कर्ज मुक्ति के लिए कौन से उपाय करना चाहिए ?

4 Answers
912 views

@pamditadayaramasharma5207 | Posted on April 18, 2019

हनुमान जयंती जो इस साल 19 अप्रैल को है । हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी का जन्म दिवस मनाया जाता है । इस दिन भगवान शिव ने अपना ग्यारवाह महारुद्रावतार धरती पर लिया था । हनुमानजी शिव का अवतार है । जैसा कि इस हनुमान जयंती पर गज केसरी योग बन रहा है तो यह हनुमान जयंती काफी महत्वपूर्ण है । इस हनुमान जयंती पर आप कुछ उपाय कर सकते हैं जिसकी सहायता से आप क़र्ज़ से मुक्ति पा सकते हैं।


हनुमान जयंती पर शुभ महूर्त :-
इस हनुमान जयंती पर दो खास नक्षत्र बन रहे हैं एक तो गज केसरी योग और दूसरा चित्रा नक्षत्र । पंचाग के अनुसार हनुमान जयंती का शुभ महूर्त 18 अप्रैल की रात 9 बजकर 23 मिनट से शुरू है, जिस समय चित्रा नक्षत्र भी शुरू हो जाएगा और चित्रा नक्षत्र अगले दिन 19 अप्रैल की शाम 7 बजकर 19 मिनट तक होगा । दूसरा नक्षत्र गजकेसरी नक्षत्र सुबह 19 तारीख को सूर्योदय से ही शुरू हो जाएगा और इन दोनों नक्षत्रों के बीच ही अंजनी पुत्र केसरी नंदन भगवान हनुमान का जन्म होगा।

Loading image... (Courtesy : Lokmatnews )

क़र्ज़ से मुक्ति का उपाय :-
- इस दिन हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं ।
- हनुमान जी को भोग के रूप में गुड़ चढ़ाएं ।
- हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ करें और किसी को अगर कुछ दान दें तो मीठे का दान दें ।
यह कुछ उपाय हैं जिनको करने के बाद कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं ।


0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 19, 2023

यदि आप कर्ज से मुक्ति पाना चाहते है तो हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं तथा दीपक में काली उड़द की दाल डाल दे,ऐसा करने से हनुमान जी की कृपया आप पर बनी रहेंगी और आपक़ोजल्द ही कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी।

हनुमान जयंती पर कर्ज मुक्ति पाने के लिए एक नारियल लें और नारियल क़ो अपने सिर के ऊपर से 7 बार घुमाकर हनुमान जी के मंदिर में रख आये,इससे आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगा और आपके घर मे धन वृद्धि की होगी।

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 20, 2023

आप जानना चाहते हैं कि हनुमान जयंती के दिन कर्ज से मुक्ति पाने के लिए हम कौन से उपाय अपना सकते हैं तो चलिए हम आपको उन उपायों के बारे में बताते हैं जिनको अपनाकर आप कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं।

यदि आपके घर में काफी दिनों से धन संबंधी से लेकर तंगी चल रही है तो इसके लिए आप हनुमान जयंती के दिन सुबह उठकर स्नान करके साफ-सुथरे पीपल के पत्तों को चुनकर 11पत्ते तोड़ना है फिर इन पत्तों पर चंदन से जय श्री राम लिखना है इसके बाद सभी पत्तों का माला बनाकर भगवान हनुमान जी को पहना देना ऐसा करने से आपके आर्थिक संकट दूर हो जाएंगे।

Loading image...

और पढ़े- हनुमान जयंती क्यों मनाई जाती है

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on August 15, 2023

यदि आपके ऊपर बहुत ज्यादा कर्ज है तो आप कर्ज से हमेशा के लिए मुक्ति पाना चाहते है तो आप हनुमान जयंती के दिन व्रत रखे और हनुमान मंदिर जाकर पूजा -पाठ करे और हनुमान क़ो बूँदी के लड्डू प्रसाद मे चढ़ाये और मंदिर मे नारियल बांध कर आये जिससे आपको हमेशा के लिए कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी।

इसके अलावा हनुमान जयंती पर कर्ज से मुक्ति पाने के लिए आप मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करने से भी कर्ज से मुक्ति मिलती है।Loading image...

0 Comments