हनुमान जयंती जो इस साल 19 अप्रैल को है । हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी का जन्म दिवस मनाया जाता है । इस दिन भगवान शिव ने अपना ग्यारवाह महारुद्रावतार धरती पर लिया था । हनुमानजी शिव का अवतार है । जैसा कि इस हनुमान जयंती पर गज केसरी योग बन रहा है तो यह हनुमान जयंती काफी महत्वपूर्ण है । इस हनुमान जयंती पर आप कुछ उपाय कर सकते हैं जिसकी सहायता से आप क़र्ज़ से मुक्ति पा सकते हैं।
हनुमान जयंती पर शुभ महूर्त :-
इस
हनुमान जयंती पर दो खास नक्षत्र बन रहे हैं एक तो गज
केसरी योग और दूसरा चित्रा नक्षत्र । पंचाग के अनुसार हनुमान जयंती का शुभ महूर्त 18 अप्रैल की रात 9 बजकर 23 मिनट से शुरू है, जिस समय चित्रा नक्षत्र भी शुरू हो जाएगा और चित्रा नक्षत्र अगले दिन 19 अप्रैल की शाम 7 बजकर 19 मिनट तक होगा । दूसरा नक्षत्र गजकेसरी नक्षत्र सुबह 19 तारीख को सूर्योदय से ही शुरू हो जाएगा और इन दोनों नक्षत्रों के बीच ही अंजनी पुत्र केसरी नंदन भगवान हनुमान का जन्म होगा।
Loading image... (Courtesy : Lokmatnews )
क़र्ज़ से मुक्ति का उपाय :-
- इस दिन
हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं ।
- हनुमान जी को भोग के रूप में गुड़ चढ़ाएं ।
- हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ करें और किसी को अगर कुछ दान दें तो मीठे का दान दें ।
यह कुछ उपाय हैं जिनको करने के बाद कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं ।