इंटर्नशिप के दौरान हमें अपने अवसरों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। क्योंकि इसी काम से हम अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं और अपनी इमेज उस ऑफिस में बना सकते हैं. यदि हमें उस ऑफिस से कोई ऐसा काम या प्रोजेक्ट आता है तो उसे हमें स्वीकार करना चाहिए और पूरी ईमानदारी और लगन से करना चाहिए। ना कि हमें उस काम के लिए मना करना चाहिए।Loading image...
| Updated on September 25, 2023 | Education
इंटर्नशिप के समय हमें कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए?
इंटर्नशिप के समय हमें मौके का पूरा फायदा उठाना चाहिए क्योंकि यही एक समय होता है जिसके द्वारा हम अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं मैं आपको यहां पर कुछ ऐसी बातें बताना चाहती हूं जिन्हें भूलकर भी इंटर्नशिप के समय नहीं करना चाहिए।
यदि आपको ऑफिस में कोई भी प्रोजेक्ट करने के लिए दिया जाए तो उसे अस्वीकार बिल्कुल ना करें बल्कि उसमें रूचि दिखाएं और उसे जल्द से जल्द पूरा करके आप अपनी इमेज को और ऊपर उठा सकते हैं। इसके अलावा आप अपने मैनेजर को नई-नई सलाह दें ताकि वह आपकी सलाह से खुश होकर आपको और अच्छी पोस्ट दे सकें।Loading image...
@setukushwaha4049 | Posted on September 17, 2022
बहुत से स्टूडेंट्स कॉलेज में पढ़ाई के साथ ही साथ इंटर्नशिप के लिए बहुत से जगहों पर अप्लाई करने लगते हैं तो और उन स्टूडेंट्स कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही अपनी इंटर्नशिप शुरू कर देते हैं जिससे उन्हें अपने करियर में एक्सपीरियंस भी मिले और वह इंटर्नशिप पास करके एक अच्छी सी जॉब कर सके, लेकिन इंटर्नशिप कों क्लियर करना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन नामुमकिन कों मुमकिन बनाया जा सकता है।
•इंटर्नशिप के दौरान हमें तो ड्रेसअप अच्छे से करके जाना चाहिए जैसे कि सिम्पल और फॉर्मल ड्रेस पहनकर जाए जिसमे थोड़ा आप स्टैण्डर्ड दिखेगे । और पैरो मे फॉर्मल शूज पहने जिससे आपका लुक बहुत ही अच्छा दिखेगा।
• इंटर्नशिप के समय आपको कोई हार्ड वर्क दिया जा रहा है और आपको वह काम बोरिंग लग रहा है लेकिन फिर भी आप उस काम कों अच्छे से करने की कोशिश करे, तभी आपकों काम करने एक्सपीरियंस मिलेगा और आप इंटर्नशिप का काम अच्छे करेंगे तो आपको जॉब मिल सकती है।Loading image...
इंटर्नशिप में स्टूडेंट्स के करियर पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है इंटरनलशिप से ऑफिस कलर के बारे में तो पता चलता है साथ में आपके करियर ग्रोथ भी मिलती है कई स्टूडेंट्स कॉलेज में पढ़ाई के खत्म होने के बाद इंटर्नशिप के लिए कई जगह पर अप्लाई करते हैं तो वहीं कुछ स्टूडेंट कॉलेज की पढ़ाई के साथ शादी अपनी इंटर्नशिप से शुरू कर देते हैं ताकि उन्हें अपने करियर में एक्सपीरियंस भी मिले।. पैरों में फॉर्मल जूते ही पहनना चाहिए इसके इससे आपका एक ऑफिस लोक निकाल कर आता है इसके अलावा कुर्ते जींस भी पहन कर आप ऑफिस जा सकते हैं आपको अपने ऑफिस में पार्टी वियर जर्सी कपड़े नहीं पहनना चाहिए।
आपको चाहे जैसा भी टास्क मिलेगा वह रिंग हो या नहीं आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप उसे कम को सही से करें और बिना पहने हुए सोच समझ कर उसे काम को करें।
अगर आप उदास चेहरा मन से काम करेंगे या स्वस्थ दिखेंगे तो इससे यह संदेश जाएगा कि आप अपने में काम में मन नहीं लग रहे अगर आपको ज्यादा काम मिल रहा है तो अपने सीनियर से उसे बारे में सलाह लिया बात करें कोशिश करें कि आप ज्यादा से ज्यादा चीज अपने आप इसमें सीख सके इससे आपकी कई क्वालिटी डेवलप होती है।Loading image...