पनीर को 1-2दिन के लिए ताज़ा बनाये रखने के लिए एक बर्तन मे पानी फूल भरकर पनीर को पानी अच्छे से डूबा दे, और फिर पनीर को फ्रिज मे रख दे, दो दिन तक पनीर ताजी रहेगी।
पनीर को एक हप्ते तक ताज़ा बनाये रखने के लिये एक बर्तन मे पानी डालकर उसमे एक चम्मच नमक डालकर पनीर को पानी मे डूबा कर फ्रीज के अंदर रख दे। अगले 1हप्ते तक पनीर का पानी बदलते रहे पनीर एक दम ताजी रहेगी।
Loading image...