Advertisement

Advertisement banner
Food & Cookingपनीर को ताजा बनाये रखने के लिए क्या करना...
image

| Updated on January 3, 2022 | food-cooking

पनीर को ताजा बनाये रखने के लिए क्या करना चाहिए?

4 Answers
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 30, 2021

पनीर को 1-2दिन के लिए ताज़ा बनाये रखने के लिए एक बर्तन मे पानी फूल भरकर पनीर को पानी अच्छे से डूबा दे, और फिर पनीर को फ्रिज मे रख दे, दो दिन तक पनीर ताजी रहेगी।


पनीर को एक हप्ते तक ताज़ा बनाये रखने के लिये एक बर्तन मे पानी डालकर उसमे एक चम्मच नमक डालकर पनीर को पानी मे डूबा कर फ्रीज के अंदर रख दे। अगले 1हप्ते तक पनीर का पानी बदलते रहे पनीर एक दम ताजी रहेगी।

Article image

0 Comments
R

@rajnipatel6804 | Posted on December 30, 2021

पनीर को ताजा बनाए रखने के लिए हमें सबसे पहले पनीर को किसी बर्तन या डिब्बे में डाल लें फिर उसमें पानी डाल के फ्रिज के अंदर रख दे!

पूरे हफ्ते पनीर को फ्रेश रखने के लिए एक कटोरी में पानी लेना है और उसमें एक चम्मच नमक डालकर उस पानी में पनीर पूरी तरह से डूबा दें और उसे ढक कर रख दे और दो दिन बाद उस कटोरी का पानी बदल दे!

पनीर को 1 महीने फ्रेश रखने के लिए सबसे पहले पनीर को टुकड़ों में काट लें और फ्रिज के अंदर रख दें और जब आपको पनीर का इस्तेमाल करना हो तो इसे फ्रिज से निकाल कर बाहर रख लें और इसमें गुनगुना पानी डाल दें जिससे पनीर सॉफ्ट हो जाएगी और आप इसे पूरे महीने इस्तेमाल कर सकते हैं !Article image

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 1, 2022

अगर आप पनीर को महीनों तक ताजा बनाए रखना चाहते हैं तो पनीर को जिप बैग में रखकर उसे महीने तक ताजा रख सकते हैं जब पनीर बर्फ की तरह कठोर हो जाए तो आप उसे जिप बैग में डालकर फ्रीजर के अंदर रख दें और जब आपको पनीर की सब्जी बनाना हो तो पहले आप इसे फ्रिजर से निकालकर कुछ देर के लिए गुनगुने पानी में भिगो कर रखें और फिर थोड़ी देर बाद देखेंगे कि पनीर कितना मुलायम हो जाता है इस तरह आप इस पनीर का उपयोग महीने भर कर सकते हैं।

और अगर आप हफ्ते भर के लिए पनीर को स्टोर करके रखना चाहते हैं तो आपको थोड़ा इसका तरीका बदलना होगा इसके लिए सबसे पहले आपको एक कटोरी में पानी लेना होगा और उसमें थोड़ा सा नमक डालना होगा और फिर पनीर को उस पानी में अच्छे तरीके से डुबो देना है फिर कटोरे को अच्छे से ढक देना है और फिर 2 दिन बाद कटोरी के पानी को बदल दे इसी तरह आपको हफ्ते में दो बार करना है ऐसा करने से आप पनीर को हफ्ते से 10 दिन के लिए स्टोर करके रख सकते हैं।Article image

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on January 2, 2022

हमें अपने पनीर को 2से 6 दिन तक ताजा रखने के लिए सबसे पहले किसी एक कटोरी या डिब्बे में पानी डाल डालकर उसमें पनीर को भिगो दें और उसे फ्रिज के अंदर रख दे ! अगर आपको 8 से 10 दिन तक अपने पनीर को ताजा रखना है तो आप एक कटोरी पानी में एक से दो चम्मच नमक डालकर उसमें कटे हुए पनीर को डाल दें और उसे अच्छे सेेे ढक दें ! इसकेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेे बाद उस पानी को दो से तीन दिन में बदलते रहना चाहिए ! जिससे आपका पनीर फ्रेश रहेगा ! लेकिन हमें बहुत दिन तक पनीर को स्टोर करके नहीं रखना चाहिए ! क्योंकि, यह हमारे लिए नुकसानदायक भी हो सकती है ! Letsdiskuss

और पढ़े- क्या पनीर की कोई आसान सी सब्जी बना सकते हैं ?

0 Comments