बेहतर और हेल्दी जीवन जीने के लिए हमें अपनी सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए -
•खाना खाते समय खाना चबा -चबाकर आराम से खाये, जिससे भोजन पचेगा और आपकी सेहत हेल्दी रहेगी।
• आपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए आप समय से ऑफिस से घर आये और रात मे पूरी नीद ले, और सुबह जल्दी उठे और मॉर्निंग वॉक मे जाए जिससे आपकी सेहत अच्छी रहेगी।
• आप सुबह ऑफिस जाने के लिए लेट होते है, तो घर से बिना नाश्ता किये हुई चले जाते है और बाहर जाकर जंक फ़ूड खाते है, जो आपके सेहत के लिए बिल्कुल हेल्दी नहीं है, इससे बेहतर होगा कि आप घर से लॉन्च बॉक्स लेकर जाए।
Loading image...