Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Medha Kapoor

B.A. (Journalism & Mass Communication) | पोस्ट किया |


बेहतर और हेल्दी जीवन के लिए हमें क्या करना चाहिए


4
0




Occupation | पोस्ट किया


बेहतर और हेल्दी जीवन जीने के लिए हमें अपनी सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए -

•खाना खाते समय खाना चबा -चबाकर आराम से खाये, जिससे भोजन पचेगा और आपकी सेहत हेल्दी रहेगी।

• आपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए आप समय से ऑफिस से घर आये और रात मे पूरी नीद ले, और सुबह जल्दी उठे और मॉर्निंग वॉक मे जाए जिससे आपकी सेहत अच्छी रहेगी।

• आप सुबह ऑफिस जाने के लिए लेट होते है, तो घर से बिना नाश्ता किये हुई चले जाते है और बाहर जाकर जंक फ़ूड खाते है, जो आपके सेहत के लिए बिल्कुल हेल्दी नहीं है, इससे बेहतर होगा कि आप घर से लॉन्च बॉक्स लेकर जाए।

Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


आज हम यहां पर आपको बेहतर और हेल्दी जीवन जीने के कुछ उपाय बताना चाहते हैं जिनको अपनाकर आप अपने जीवन को बेहतर और हेल्दी तरीके से जी सकते हैं।

इसके लिए आपको रोजाना जल्दी सोने की आदत डालनी होगी और रोज सुबह जल्दी उठने की आदत डालनी होगी ऐसा करने से आप हमेशा स्वस्थ रहेंगे।

खाना खाने से पहले हमेशा हाथों को साबुन से 1 मिनट तक रगड़ कर धोना चाहिए और खाना खाने के बाद भी हाथों को साबुन से रगड़ कर अच्छे से धोना चाहिए।

बेहतर जीवन जीने के लिए रात को सोने से पहले ब्रश अवश्य करना चाहिए क्योंकि ब्रश करने से हमारे मुंह के अंदर के कीटाणु खत्म हो जाते हैं।Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


बेहतर और हेल्दी जीवन के लिए आप नियमित रूप से डॉक्टर के पास जाकर 6-6महीने मे बॉडी चेकअप करवाते रहे, ताकि आपक़ो कोई बीमारी शुरुवाती हो,तो आपका समय रहते अच्छे से इलाज हो जाएगा और आप पूरी तरह से स्वस्थ और हेल्दी जीवन व्यतीत कर पाएंगे।


इसके अलावा बेहतर और हेल्दी जीवन के लिए आपको आपने डाइट पर खास तौर से ध्यान देना होगा आप मिर्च, मसाले कम खाये और इसकी जगह आप उबली हुयी सब्ज़ीयां या कच्ची सब्जियों का सेवन करे।Letsdiskuss


1
0

');