हमें अपनी स्किन को मुलायम बनाने के लिए क...

image

| Updated on December 30, 2021 | Health-beauty

हमें अपनी स्किन को मुलायम बनाने के लिए क्या करना चाहिए?

4 Answers
338 views
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 30, 2021

- सर्दियों में हमें साबुन के जगह मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाकर अपने फेस पर लगाना चाहिए! क्योंकि, यह एक नेचुरल पदार्थ होता है! जो हमारे लिए काफी फायदेमंद होता है!

- सर्दियों में हमें शाहद को लगाना चाहिए! क्योंकि, शाहद हमारे स्क्रीन को मुलायम बनाता है!

- हमें साबुन की जगह एलोवेरा जेल का फेस वॉश का यूज़ करना चाहिए! क्योंकि, फेस वॉश हमारे स्किन को मुलायम बनाता है और ड्राइनेस को दूर करता है !

- हमें ड्राइनेस को दूर करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए! जिससे हमारे चेहरे में चमक बनी रहती है!

- हमें अपनी स्किन को हल्दी रखने के लिए हल्दी, शहद और दूध का पेस्ट बनाकर लगाना चाहिए! यह पेट हमारे स्किन को सुंदर बनाता है!

Loading image...

1 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 30, 2021

अपनी स्किन को मुलायम बनाने के लिए 1-2नीबू को निचोड़ कर नीबू का रस निकाल ले तथा नीबू के रस को अपने चेहरे और गर्दन मे 5-10मिनट लगा कर छोड़ दे फिर गर्म पानी से धो ले, फिर देखे स्किन सॉफ्ट हो जायेगी है।

• स्किन को सॉफ्ट और स्मूथ बनाने के लिए शहद और अंडे को मिक्स करके स्किन मे लगाने से स्किन मुलायम होती है तथा स्किन मे ग्लो आता है।

• एलोवेरा जेल मे एक चम्मच जैतून का तेल, एक चम्मच बादाम का तेल, एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर और स्किन मे लगाने से स्किन मुलायम हो जाती है तथा चेहरे मे निखार आता है।

Loading image...

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 30, 2021

अक्सर सर्दियों के मौसम में हमारी स्किन रूखी हो जाती है जो देखने में बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है तो आज हम आपको बताते हैं कि आप अपनी स्किन को इन घरेलू उपायों से आपकी स्किन बिल्कुल सुंदर और मुलायम हो जाएगी।

हमें अपनी स्किन को सुंदर व मुलायम बनाने के लिए केला और शहद का मिश्रण बनाना है और इस मिश्रण को करीब 15 से 25 मिनट तक अपने स्क्रीन पर लगा कर रखना है और फिर इसे ठंडे पानी से धो देना है इस पेस्ट को हफ्ते में तीन बार करने से स्किन मुलायम व सुंदर हो जाती है।

हमें एलोवेरा, शहद, और बदाम का तेल लेना है तीनों को एक साथ मिलाकर पेस्ट बनाना है और फिर इस पेस्ट को अपनी स्किन पर 15 से 20 मिनट तक लगा कर छोड़ देना है और फिर इसके बाद ठंडे पानी से धो लेना है ऐसा करने से हमारी स्किन सुंदर और मुलायम हो जाती है।Loading image...

1 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on December 30, 2021

हमें अपने स्किन को मुलायम बनाने के लिए केले और शहद को मैश कर लेते हैं और इसमें दो चम्मच शहद मिलाकर एक पेस्ट बना लेंते है और इसे अपने फेस पर लगाने से स्किन मुलायम होती है। इसके साथ ही त्वचा को मुलायम बनाने के लिए ताजे नींबू के रस को एक कटोरी में निकाल कर उसे अपने चेहरे और त्वचा में लगाने के बाद इसे 10 मिनट के लिए छोड़ देते हैं फिर इसे पानी से अच्छी तरह से धुल लेते हैं धुलने के बाद हमारी त्वचा काफी ज्यादा मुलायम एवं सॉफ्ट हो जाती है.।Loading image...

1 Comments