- सर्दियों में हमें साबुन के जगह मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाकर अपने फेस पर लगाना चाहिए! क्योंकि, यह एक नेचुरल पदार्थ होता है! जो हमारे लिए काफी फायदेमंद होता है!
- सर्दियों में हमें शाहद को लगाना चाहिए! क्योंकि, शाहद हमारे स्क्रीन को मुलायम बनाता है!
- हमें साबुन की जगह एलोवेरा जेल का फेस वॉश का यूज़ करना चाहिए! क्योंकि, फेस वॉश हमारे स्किन को मुलायम बनाता है और ड्राइनेस को दूर करता है !
- हमें ड्राइनेस को दूर करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए! जिससे हमारे चेहरे में चमक बनी रहती है!
- हमें अपनी स्किन को हल्दी रखने के लिए हल्दी, शहद और दूध का पेस्ट बनाकर लगाना चाहिए! यह पेट हमारे स्किन को सुंदर बनाता है!
Loading image...