जिस काम को पूरा करने में कम ऊर्जा लगे उससे ऊर्जा संरक्षण कहते हैं उर्जा को बचाने के बहुत सारे उपाय किए जा सकते हैं जैसे कि घर में बेकार के बल्ब ना जलने दे घर से बाहर जाने से पहले घर की बिजली बंद कर दें ऊर्जा बचाने के लिए एलईडी बल्ब का प्रयोग करें खाना बनाने के लिए कम ऊर्जा क्षमता वाले चूल्हे का प्रयोग करें खाना बनाते समय बर्तन को ढक कर रखें जिससे खाना बनाते समय ऊर्जा की बचत होगीLoading image...
और पढ़े- गृह ऊर्जा रेटिंग क्या है?