ऊर्जा को बचाने के लिए हमे क्या प्रयास करना चाहिए? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


komal Solanki

Blogger | पोस्ट किया |


ऊर्जा को बचाने के लिए हमे क्या प्रयास करना चाहिए?


18
0




prity singh | पोस्ट किया


जिस काम को पूरा करने में कम ऊर्जा लगे उससे ऊर्जा संरक्षण कहते हैं उर्जा को बचाने के बहुत सारे उपाय किए जा सकते हैं जैसे कि घर में बेकार के बल्ब ना जलने दे घर से बाहर जाने से पहले घर की बिजली बंद कर दें ऊर्जा बचाने के लिए एलईडी बल्ब का प्रयोग करें खाना बनाने के लिए कम ऊर्जा क्षमता वाले चूल्हे का प्रयोग करें खाना बनाते समय बर्तन को ढक कर रखें जिससे खाना बनाते समय ऊर्जा की बचत होगीLetsdiskuss

और पढ़े- गृह ऊर्जा रेटिंग क्या है?


9
0

| पोस्ट किया


ऊर्जा को बचाने के लिए सबसे पहले हमें अपने घरों दुकानों कारखानों आदि हर जगह पर Led ब्लफ कोई उपयोग हर जगह जगह पर करना चाहिए और आवश्कता न पड़ने पर स्विच कोई बंद कर देना चाहिए तथा दिन के समय पर हमें सौर ऊर्जा का उपयोग करना चाहिए ताकि ऊर्जा की बचत हो सके आज भी भारत देश मे तेल आयात का का उपयोग किया जाता है जिसे हमारे देश की बहुमूल्य रूपये अधिक खर्च न हो और ऊर्जा की बचत भी हो सके.। Letsdiskuss


9
0

');