Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brijesh Mishra

Businessman | पोस्ट किया | ज्योतिष


विजया एकादशी की पूजा में किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए ?


5
0




Astrologer,Shiv shakti Jyotish Kendra | पोस्ट किया


जैसा कि एकादशी हर महीने में दो बार आती है, जिसका विवरण पहले भी किया जा चूका है | फिर भी एक छोटे से रूप में आपको इसके बारें में बताते हैं, एकादशी हर महीने में 2 बार आती है | ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महीने की 11 वीं तिथि एकादशी कहलाती है, और महीने में सिर्फ 15 तिथि होती है |



आज विजय एकादशी है, जो की साल में एक बार फाल्गुन मास के महीने की कृष्ण पक्ष को आती है | वैसे तो एकादशी हर महीने में 2 बार आती है परन्तु यह एकादशी साल में इसलिए एक बार आती है क्योंकि फाल्गुन के महीने की कृष्णा पक्ष को आती है | जिसका बड़ा ही महत्व होता है | जो लोग इस एकादशी का व्रत रखते हैं उन्हें आज के दिन का बहुत बड़ा फल मिलता है |

आज की एकादशी को विजय एकादशी इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस दिन भगवान राम में लंका पर विजय प्राप्त करने के लिए पूजन और व्रत पुरे विधान के साथ किया था | आज के दिन किसी भी काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा दिन माना जाता है | विजय एकादशी के दिन व्रत और पूजन से कई सारी मुश्किलों से छुटकारा मिलता है और जीवन में स्वास्थ से लेकर धन संपत्ति तक की समस्या का निदान होता है |

आइये जानते है आप किन बातों का ध्यान रख सकते हैं आज के दिन - नीचे लिंक पर क्लिक करें


Letsdiskuss (Courtesy : Patrika )



2
0

Occupation | पोस्ट किया


विजया एकादशी की पूजा मे विशेष बातो का ध्यान रखना जरूर होता है -

•विजया एकादशी का व्रत रखते है तो पूजा करने के बाद चावल का सेवन नहीं करना चाहिए।

•विजया एकादशी के व्रत मे पूजा करते समय कलश चांदी, तांबे, सोने का होना चाहिए तभी कलश की स्थपाना करना शुभ माना जाता है।

•विजया एकादशी के व्रत की पूजा करने के बाद ध्यान रखे कि श्री हरि के नाम का भजन,कीर्तन जरूर करवाये तथा रात मे श्री हरी के नाम का जगराता भी करवाए।

•विजया एकादशी के व्रत की पूजा करने के बाद ब्रम्हाणो क़ो भोजन जरूर करवाए।Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि विजया एकादशी के दिन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

दोस्तों पुराणों में बताया गया है कि विजया एकादशी के दिन चावल का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। इस दिन यदि कोई व्यक्ति चावल का सेवन करता है तो इसे अशुभ माना जाता है।

यदि कोई व्यक्ति विजया एकादशी के दिन जुआ खेलता है तो इसे पाप माना जाता है ऐसी मान्यता है कि इस दिन जुआ खेलने से वंश का नाश होता है।

विजया एकादशी के दिन सुबह जल्दी सो कर उठना चाहिए और शाम के समय नहीं सोना चाहिए।

Letsdiskuss


1
0

');