Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rahul Mehra

System Analyst (Wipro) | पोस्ट किया |


वजन और बीमारी कम करने के लिए किन चीज़ों का सेवन करें ?


4
0




Content Writer | पोस्ट किया


आज कल के समय में लोग अपने बढ़ते हुए वजन को लेकर काफी हद तक परेशान रहते हैं | उसके बाद वो अपने वजन को कम करने के लिए खाना नहीं खाते और इस कारण उनका शरीर कमजोर हों जाता है और वो बीमारी के शिकार हों जाते हैं |
आज आपको बताते हैं, कुछ ऐसे टिप्स जिससे आप अपने वजन को कम कर सकते हैं और साथ ही आप बीमारी से भी दूर रहोगे | शामिल कीजिये अपने दैनिक जीवन में कुछ चीज़ों को जो आपको सेहतमंद बनाने में आपकी मदद करेगा |

- कीटो डाइट :- (बिना कार्बोहइड्रेड वाली डाइट )
इस तरह की डाइट में कार्बोहाइड्रेट सबसे कम ली जाती है, ताकि अपने शरीर को कीटोसिस की स्थिति में लाया जा सके | कीटोसिस मानव शरीर की ऐसी स्थिति है, जो शरीर में ब्लड ग्लूकोस की जगह फैट को कई भागों में तोड़कर उसका प्रयोग एनर्जी के रूप में करती है | कीटो डाइट में कोई कार्बोहइड्रेड नहीं होता |

कीटो डाइट में किन चीज़ों का सेवन करें -
अगर आप नॉन - वेज खाते हैं, तो आप अपनी डाइट में मछली, मटन, चिकन और अंडे का सेवन कर सकते हैं | जो लोग नॉन-वेज नहीं खाते वो हरी सब्जियां जैसे पालक, और राइ जैसी सब्जियों का सेवन करना चाहिए |

- मेडिटेरियन डाइट :-
आपकी जानकारी के लिए बता दें इटली और ग्रीस के खाद्य पदार्थ बहुत ही सेहतमंद होते हैं, और इसके अंतर्गत मेडिटेरियन डाइट आता है | मेडिटेरियन डाइट में ब्रेड, चावल व छिलके वाले आलू जैसी डाइट को शामिल करना होता है | साथ ही फल,सब्जी,सूखे मेवे, और तेल में आप जैतून/सरसों/ सोया और ऑलिव ऑयल का प्रयोग करें | इस डाइट को अपने दैनिक जीवन में शामिल करें इस डाइट से हार्ट अटैक का खतरा कम होता है |

- वेगन डाइट :-
इस डाइट में दूध, पनीर, अंडे और मांस जैसी खाने की चीज़ों को शामिल नहीं किया जाता | इस डाइट में केवल फल, सब्जियां, सेम और नट्स शामिल होते हैं। यह एक ऐसा डाइट प्लान है , जो मनुष्य का वजन भी कम करता है और उसको कई रोगों से भी बचाता है |

Letsdiskuss (Courtesy : JotScroll )


2
0

| पोस्ट किया


वर्तमान समय में वजन बढ़ने के कारण व्यक्ति कई सारी बीमारियों का शिकार हो जाते हैं ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताएंगे जिनका सेवन करके आप वजन के साथ बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि आखिर में कौन सी चीजें हैं जिनका सेवन करके हम वजन और बीमारी को कम कर सकते हैं।

जो व्यक्ति पीसीओडी की समस्या से जूझ रहा है उसे अपनी डाइट में दालचीनी कि चाय का सेवन सुबह के समय कर सकते हैं इसे पीसीओडी की समस्या कम हो जाएगी साथी के वजन भी कंट्रोल में रहेगा।Letsdiskuss


2
0

Occupation | पोस्ट किया


जाहिर सी बात है जिन व्यक्तियों का वजन अधिक होता है उन्हें कई सारी बीमारियों होने की संभावना अधिक हो जाती है जैसे कि मोटापा, थायराइट तथा डायबीटीज आदि। ऐसे मे मोटे व्यक्तियों क़ो वजन घटाने और बीमारियों से बचने के लिए उन्हें हरे पत्तेदार सब्जियों जैसे कि पालक, पत्तागोभी, फूलगोभी,सरसो, हरी मेथी,लाल भाजी,ब्राकोली आदि सब्जियों का सेवन करने से किसी भी प्रकार उन्हें कोई बीमारी नहीं हो सकती है।

Letsdiskuss


1
0

');