| Updated on April 20, 2023 | Health-beauty
वजन और बीमारी कम करने के लिए किन चीज़ों का सेवन करें ?
@kanchansharma3716 | Posted on December 22, 2018
वर्तमान समय में वजन बढ़ने के कारण व्यक्ति कई सारी बीमारियों का शिकार हो जाते हैं ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताएंगे जिनका सेवन करके आप वजन के साथ बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि आखिर में कौन सी चीजें हैं जिनका सेवन करके हम वजन और बीमारी को कम कर सकते हैं।
जो व्यक्ति पीसीओडी की समस्या से जूझ रहा है उसे अपनी डाइट में दालचीनी कि चाय का सेवन सुबह के समय कर सकते हैं इसे पीसीओडी की समस्या कम हो जाएगी साथी के वजन भी कंट्रोल में रहेगा।Loading image...
@setukushwaha4049 | Posted on April 19, 2023
जाहिर सी बात है जिन व्यक्तियों का वजन अधिक होता है उन्हें कई सारी बीमारियों होने की संभावना अधिक हो जाती है जैसे कि मोटापा, थायराइट तथा डायबीटीज आदि। ऐसे मे मोटे व्यक्तियों क़ो वजन घटाने और बीमारियों से बचने के लिए उन्हें हरे पत्तेदार सब्जियों जैसे कि पालक, पत्तागोभी, फूलगोभी,सरसो, हरी मेथी,लाल भाजी,ब्राकोली आदि सब्जियों का सेवन करने से किसी भी प्रकार उन्हें कोई बीमारी नहीं हो सकती है।
Loading image...