मैट्रेस खरीदने से पहले किन बातों का ध्या...

P

| Updated on August 11, 2019 | Entertainment

मैट्रेस खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें ?

1 Answers
920 views
P

@poojamishra3572 | Posted on August 11, 2019

घर की खरीदारी की बात आती है तो सब लोग सतर्क हो जाते है और सोचते है की सबसे बेस्ट और अच्छा सामान लें जाएँ और ऐसे में जब बात आती है मैट्रेस की तो सभी ग्रहणी अलर्ट हो जाती है और चाहती है की सबसे कम्फर्ट वाला खरीदें और वैसे भी पूरे दिन की थकान के बाद अपने कमरे के बिस्‍तर पर अच्‍छी नींद से अच्‍छा और कुछ नहीं होता है, लेकिन ये तभी हो सकता है जब आपके बेड का गद्दा अच्‍छा हो. यूं तो बाजार में बहुत तरह के मैट्रेस हैं पर उनमें से अपनी जरूरत के मुताबिक गद्दे को चुनना बहुत जरूरी है |



Loading image...courtesy-centurymatress

इसलिए आज हम आपको बताएँगे की आपको मैट्रेस खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें -

- मैट्रेस के सही मौडल का करें चुनाव जो आरामदायक हो -

जैसा कि हम सब जानते हैं कि अच्‍छी नींद के लिए अच्‍छा मैट्रेस बहुत जरूरी है, तो मैट्रेस का चुनाव करते वक्‍त अपनी जरूरतों का ख्‍याल रखना सबसे ज्‍यादा जरूरी है इसलिए आपको स्‍लेटेड बेड बेस मैट्रेस अच्‍छा विकल्‍प है खासतौर पर तब जब आपका मैट्रेस लैटेक्‍स या फोम है. ये मैट्रेस की वेंटिलेशन, आराम और स्‍थायित्‍व को बढ़ाता है |


- मैट्रेस की बेस और हाइट की क्‍वालिटी का रखें ध्यान -
मैट्रेस पर सोने वाले का आराम उसके बेस पर निर्भर करता है. तो आपको अपने साइज के मुताबिक बौक्‍स को चुनना चाहिए, अच्‍छे से सोने के लिए सही मैट्रेस का चुनाव बहुत ही जरूरी है. इसके अलावा आपको कमर की दर्द की शिकायत से बचने के लिए बड़ा मैट्रेस चुनना चाहिए | जिससे आपको बाद में चल कर परेशानी न हो |


0 Comments