हमारे रिश्तेदार द्वारा की गई सबसे वाहियात हरकत यह है कि जब भी मेरी मौसी की लड़की आती है, वह हमेशा मेरे घर मे ताका झांकी करेगी | मेरी मम्मी बोलेगी हमेशा अपनी लड़कियो शादी कब करेगी, पता नहीं उनको क्या परेशानी है हमारे घर आके झाकती रहती है | मुझे उनका व्यवहार बिल्कुल पसंद नहीं, क्योंकि उनके घर बच्चे बड़े अपने घर जा कर देखे | लेकिन रिश्तेदारों की तो आदत बेकर होती दुसरो घर मे जाकर झाँकने की और दुसरो को ताना मरने मे एक नंबर होते है, चाहे खुद के घर मे खाने तक को ना हो |Loading image...
आपके रिश्तेदार द्वारा की गई सबसे वाहियात हरकत कौनसी थी?
@meenakushwaha8364 | Posted on July 26, 2023
मेरे रिश्तेदार द्वारा की गयी सबसे वाहियात हरकत यह थी कि दूर के रिश्ते मे मेरे मामा जी लगे, मामा जी हमेशा ज़ब भी घर आते है तो मेरी मम्मी से बोलते है कि आपकी लड़की बडी हो गयी है शादी कब करेंगे उनकी यही हरकत मुझे बिल्कुल पसंद नहीं क्योंकि मामा जी खुद की लड़की है उनकी शादी नहीं करते है लेकिन दुसरो के घर मे ताका झांकी करने की आदत है, उनकी यही वाहियात हरकत मुझे और मेरे पापा क़ो पसंद नहीं है।Loading image...
@vandnadahiya7717 | Posted on July 27, 2023
दोस्तों आप सभी को पता है कि आज के वर्तमान समय में रिश्तेदार मतलबी ही होते हैं यदि आपके पास खाने के लिए है तो वह आपको खाने के लिए पूछेंगे और यदि आपके पास खाना नहीं है तो आपकी तरफ देखेंगे भी नहीं। मतलबी रिश्तेदार दूसरों के घर में ताका झांकी करते रहते हैं और हमेशा किसी ना किसी बात पर ताना भी करते रहते हैं। यदि आपके पास ज्यादा पैसे होते हैं तो रिश्तेदार आपका आदर सम्मान करते हैं और यदि आपके पास पैसे नहीं होते तो आदर सम्मान भी नहीं करते हैं।
Loading image...