Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Vikas joshi

Sales Executive in ICICI Bank | पोस्ट किया | खेल


ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2020 का मैच कब और कहां होना है ?


1
0




(BBA) in Sports Management | पोस्ट किया


ICC टी-20 ने अपना schedule जारी कर दिया हैं की कब और कहाँ कौन से मैच होने वाले हैं| आपको बता दे ICC के शेड्यूल के अनुसार सातवा टी-20 वर्ल्ड कप का मैच पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा, ICC टी-20 वर्ल्ड कप के मैचेस पांच हफ्तों तक चलेंगे और पांच हफ्ते चलने वाला यह टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 तक ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा |


Letsdiskuss (courtesy- jagran )


लेकिन इसके साथ ही पूर्व चैंपियन टीम श्रीलंका और बांग्लादेश टीम अपनी कम रैंकिंग के कारण पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप सुपर 12 के लिए खुद को क्वालीफाई करने में नाकाम रही और इसी कारणवश अब उन्हें 2020 में होने वाले इस टूर्नामेंट में जगह बनाने के लिए ग्रुप चरण की प्रतियोगिता में हिस्सा लेना पड़ेगा।आईसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान में कहा कि मेजबान टीम के साथ नौ अन्य टीमों को इस टूनार्मेंट में सीधा प्रवेश मिला हैं जिनमें से पाकिस्तान, भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान यह सभी टीम शामिल हैं|

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल -

अक्टूबर 24- ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
अक्टूबर 24- भारत vs दक्षिण अफ्रीका (पर्थ स्टेडियम)
अक्टूबर 25- न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
अक्टूबर 25- क्वालिफायर 1 vs क्वालिफायर 2 (बेलेरिव ओवल)
अक्टूबर 26- अफगानिस्तान vs क्वालिफायर ए 2 (पर्थ स्टेडियम)
अक्टूबर 26- इंग्लैंड vs क्वालिफायर बी 1 (पर्थ स्टेडियम)
अक्टूबर 27- न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर बी 2 (बेलेरिव ओवल)
अक्टूबर 28- अफगानिस्तान vs क्वालिफायर बी 1 (पर्थ स्टेडियम)
अक्टूबर 28- ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज (पर्थ स्टेडियम)
अक्टूबर 29- भारत vs क्वालिफायर ए 2 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
अक्टूबर 29- पाकिस्तान vs क्वालिफायर ए 1 (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
अक्टूबर 30- इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
अक्टूबर 30- वेस्टइंडीज vs क्वालिफायर बी 2 (पर्थ स्टेडियम)
अक्टूबर 31- पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड (गाबा)
अक्टूबर 31- ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर ए 1 (गाबा)
नवंबर 1- भारत vs इंग्लैंड (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 1- दक्षिण अफ्रीका vs अफगानिस्तान (एडिलेड ओवल)
नवंबर 2- क्वालिफायर ए 2 vs क्वालिफायर बी 1 (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 2- न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर ए 1 (गाबा)
नवंबर 3- पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज (एडिलेड ओवल)
नवंबर 3- ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर बी 2 (एडिलेड ओवल)
नवंबर 4- इंग्लैंड vs अफगानिस्तान (गाबा)
नवंबर 5- दक्षिण अफ्रीका vs क्वालिफायर ए 2 (एडिलेड ओवल)
नवंबर 5- भारत vs क्वालिफायर बी 1 (एडिलेड ओवल)
नवंबर 6- पाकिस्तान vs क्वालिफायर बी 2 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 6- ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 7- वेस्टइंडीज vs क्वालिफायर ए 1 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 7- इंग्लैंड vs क्वालिफायर ए 2 (एडिलेड ओवल)
नवंबर 8- दक्षिण अफ्रीका vs क्वालिफायर बी 1 (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 8- भारत vs अफगानिस्तान (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)

सेमीफाइनल
नवंबर 11 – पहला सेमीफाइनल (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 12 – पहला सेमीफाइनल (एडिलेड ओवल)

फाइनल
नवंबर 15 – फाइनल (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)


0
0

');