वर्तमान समय जहाँ फ़ोन का इतना इस्तेमाल होता है | टेलीकॉम कंपनी हर दिन नए-नए ऑफर और नई स्कीम के साथ उपभोक्ता को कई साडी सुविधाएं प्रदान करती है | ऐसा नहीं की उपभोक्ता टेलीकॉम कंपनी के ऑफर का प्रयोग नहीं करते | उसके बाद भी अगर टेलीकॉम कंपनी अपने व्यापार में घाटा दिखाए तो यह बात सोचने वाली है |
Loading image... (Courtesy : IndiaMART )
एक खबर के अनुसार टेलिकॉम कंपनियों की आय इस साल फिर कम होने की खबर आई है | कंपनी को मोबाइल और लैंडलाइन सेवा में वित्त वर्ष के जुलाई-सितंबर में आय कम हुई | अगर देखा जाए तो साल के हिसाब से यह 19.52 प्रतिशत घटकर 25,727.79 करोड़ रुपये रह गई | यह आकड़ा भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के द्वारा जारी किया गया है | टेलीकॉम कंपनी अपने व्यापार में 20 प्रतिशत का घाटा दिखा रही है |
Loading image... (Courtesy : connectgujarat.com )
अप्रैल से जून 2018 में सभी दूरसंचार कंपनियों की कुल आय 25,585.07 करोड़ बताई गई | जिन कंपनी की आय कम बताई जा रही है उसमें रिलायंस जियो (Jio), बीएसएनएल (BSNL), एयरटेल (Airtel), वोडाफोन इंडिया (Vodafone India) कंपनी शामिल है | सभी कंपनी में सिर्फ रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या में 81.98 प्रतिशत वृद्धि रही जिसकी कुल उपभोक्ताओं की संख्या होकर 21.52 करोड़ हो गई |
Loading image... (Courtesy : YouTube )
जिओ के बाद अब एयरटेल के ग्राहक 21.53 प्रतिशत से बढ़कर 34.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गई और वहीं दूसरी तरफ आइडिया कंपनी की 12.07 प्रतिशत बढ़कर 22 करोड़ हुई और वोडाफोन की 6.98 प्रतिशत बढ़कर 22.21 करोड़ पर पहुंच गई | BSNL की 5.13 प्रतिशत बढ़ी है |इसके बाद व्यापार में घाटा किस प्रकार दिखा सकते हैं |
Loading image... (Courtesy : Gadgets To Use )