दिल्ली में कहाँ मिलेगा शुद्ध ऑक्सीजन(Oxy...

S

| Updated on April 29, 2024 | News-Current-Topics

दिल्ली में कहाँ मिलेगा शुद्ध ऑक्सीजन(Oxygen Bar in Delhi)?

5 Answers
984 views
S

@sumilyadav1430 | Posted on December 2, 2019

दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। ये प्रदूषण दिल्ली में रहने वालों के लिए बीमारियों का कारण बनता जा रहा है| मगर आपका सवाल वाक्य हैरानी में डालने वाला है, और गंभीरता के साथ इस बात को अगर सोचा जाएँ तो यह एक खतरनाक सवाल है की साफ़ ताज़ी हवा और ऑक्सीजन कहाँ मिलेगी | साथ ही इस बात में कोई शक नहीं है की दिल्ली का बढ़ता प्रदुषण देख कर लोग डरे हुए है और ऐसे में यह सवाल लाज़मी है |


प्रदूषण बढ़ता देख दिल्ली में खोला गया है ऑक्‍सीजन बार। यहां जाकर आप ताजी और शुद्ध ऑक्सीजन ले सकते हैं। तो चलिए बताते हैं आपको इस ऑक्‍सीजन बार की खासियत।


- यह दिल्ली का पहला ऑक्सीजन बार है |


- दिल्ली के रहने वाले आर्यवीर कुमार नाम के शख्‍स ने एक नए कॉन्‍सेप्‍ट के साथ सलेक्‍ट सिटी वॉक मॉल में इस ऑक्सीजन बार को खोला है। यहां कोई भी व्यक्ति जाकर प्रदूषण रहित ऑक्‍सीजन ले सकता है।

- इस ऑक्‍सीजन से शरीर को काफी फायदा पहुंचता है और इम्‍यून सिस्‍टम मज़बूत होता है। इसके साथ ही खून में मिले जहरीले तत्‍वों का खात्‍मा होता है और डिप्रेशन से लड़ने में मदद मिलती है।

- ऑक्सीजन लेने के लिए ग्राहकों को एक ट्यूब दी जाती है जिसके द्वारा वे फ्लेवर्ड ऑक्‍सीजन में सांस लेते हैं। एक दिन में बस एक बार ही इसे लिया जा सकता है।

- यहां कई फ्लेवर में उपलब्ध है ऑक्सीजन, जैसे स्‍पियरमिंट (Spearmint), पेपरमिंट (Peppermint), दालचीनी (Cinnamon), संतरा (Oragne), लेमनग्रास (Lemongrass), यूकेलिप्‍टिस (Eucalyptus ) और लैवेंडर (Lavender) फ्लेवर्स हैं।

Loading image... (IMAGE - SCROLL )


0 Comments
M

@mirtowfiq8411 | Posted on December 13, 2019

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर चरम पर है। यहां की जहरीली हवा से लोग परेशान हैं। ऐसे में देश की राजधानी के साकेत इलाके में ऑक्सी प्योर नाम से एक बार खुला है, जो लोगों को 299 रुपये में 15 मिनट के लिए शुद्ध हवा उपलब्ध करा रहा है। दिलचस्प बात ये है कि आप अपने पसंदीदा फ्लेवर्स में शुद्ध ऑक्सीजन पा सकते हैं।
0 Comments
N

@nishasharma6989 | Posted on December 26, 2019

अक्सर लोगों को वीकेंड (Weekend) पर इंजॉय करने के लिए आपने बार (Bar) और क्लब (Club) जाते हुए देखा होगा. लेकिन अब दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के वातावरण (Environment) में छाए प्रदूषण (Pollution) से बचने के लिए भी अब आप ऑक्सीजन बार (Oxygen Bar) जा सकते हैं. दिल्ली (Delhi) के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल (Select City Mall) में ये बार खोला गया है. बता दें कि कुछ दिन हालात ठीक रहने के बाद अब एक बार फिर से दिल्ली-एनसीआर की आबो-हवा खराब हो चुकी है.
0 Comments
B

bappa d

@bappad6066 | Posted on January 23, 2020

दावा किया जा रहा है कि लोगों को शुद्ध हवा बेच रहा ये ऑक्सी प्योर बार (Oxy Pure Bar) दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में अपनी तरह का पहला है. ऑक्सी प्योर बार के संचालक बोनी बताते हैं कि यह कॉन्सेप्ट विदेशों में देखा था और जिस तरीके से दिल्ली (Delhi) की आबो-हवा लगातार जहरीली होती जा रही है उसे देखते हुए हमने दिल्ली में ऑक्सी प्योर बार खोला है.



0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 28, 2024

चलिए दोस्तों हम आपको बताते हैं कि दिल्ली में कहां मिलेगा शुद्ध ऑक्सीजन :-

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बढ़ते प्रदूषण की वजह से शुद्ध ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है। खासकर दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण से राहत नहीं है। बढ़ते प्रदूषण की वजह से हवाओं में घुल रहे जहर की वजह से सांस लेना मुश्किल हो गया है। ऐसे में लोग  ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं जहां शुद्ध हवा मिल सके और प्रदूषण से राहत मिल सके। हम आपको बता दें कि गैस चैंबर बने दिल्ली में प्रदूषण से राहत पाने के लिए अब ऑक्सीजन बर जा सकते हैं। दोस्तों एक रिपोर्ट के द्वारा पता चला है कि दिल्ली के साकेत में स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल में ऑक्सीजन बार खोला गया है। जिसमें से आप ऑक्सीजन खरीद कर शुद्ध हवा ले सकते हैं दोस्तों दिल्ली के साकेत में सिलेक्ट सिटी मॉल में खुले ऑक्सीजन बार में आप 15 मिनट के लिए ऑक्सीजन खरीद सकते हैं जिसकी कीमत 299 रुपए है। इस ऑक्सीजन बर का नाम ऑक्सी प्योर रखा गया है यहां पर आपको खुले ऑक्सीजन बार में साथ अलग-अलग तरह की अरोमा में ऑक्सीजन प्राप्त हो जाएंगे। यहां पर आप शुद्ध हवा लेने के लिए अपनी पसंद के अरोमा वाली ऑक्सीजन ले सकते हैं। यह भी दावा किया गया है कि ऑक्सी प्योर दिल्ली एनसीआर में ऐसा पहली बार हुआ है जो शुद्ध हवा बेच रहे हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली में लगातार हवा जहरीली होती जा रही है जिसे देखते हुए दिल्ली में ऑक्सी प्योर बार खोला गया है। इस बार की वजह से लोगों में काफी राहत देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि एक पाइप के जरिए से सांस लेकर अरोमा वाली ऑक्सीजन शरीर के अंदर पहुंचती है। यहां पर एक व्यक्ति एक दिन में केवल एक बार ही ऑक्सीजन ले सकता है।

 

Loading image...

 

 

0 Comments
दिल्ली में कहाँ मिलेगा शुद्ध ऑक्सीजन(Oxygen Bar in Delhi)?