दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। ये प्रदूषण दिल्ली में रहने वालों के लिए बीमारियों का कारण बनता जा रहा है| मगर आपका सवाल वाक्य हैरानी में डालने वाला है, और गंभीरता के साथ इस बात को अगर सोचा जाएँ तो यह एक खतरनाक सवाल है की साफ़ ताज़ी हवा और ऑक्सीजन कहाँ मिलेगी | साथ ही इस बात में कोई शक नहीं है की दिल्ली का बढ़ता प्रदुषण देख कर लोग डरे हुए है और ऐसे में यह सवाल लाज़मी है |
प्रदूषण बढ़ता देख दिल्ली में खोला गया है ऑक्सीजन बार। यहां जाकर आप ताजी और शुद्ध ऑक्सीजन ले सकते हैं। तो चलिए बताते हैं आपको इस ऑक्सीजन बार की खासियत।
- यह दिल्ली का पहला ऑक्सीजन बार है |
- दिल्ली के रहने वाले आर्यवीर कुमार नाम के शख्स ने एक नए कॉन्सेप्ट के साथ सलेक्ट सिटी वॉक मॉल में इस ऑक्सीजन बार को खोला है। यहां कोई भी व्यक्ति जाकर प्रदूषण रहित ऑक्सीजन ले सकता है।
- इस ऑक्सीजन से शरीर को काफी फायदा पहुंचता है और इम्यून सिस्टम मज़बूत होता है। इसके साथ ही खून में मिले जहरीले तत्वों का खात्मा होता है और डिप्रेशन से लड़ने में मदद मिलती है।
- ऑक्सीजन लेने के लिए ग्राहकों को एक ट्यूब दी जाती है जिसके द्वारा वे फ्लेवर्ड ऑक्सीजन में सांस लेते हैं। एक दिन में बस एक बार ही इसे लिया जा सकता है।
- यहां कई फ्लेवर में उपलब्ध है ऑक्सीजन, जैसे स्पियरमिंट (Spearmint), पेपरमिंट (Peppermint), दालचीनी (Cinnamon), संतरा (Oragne), लेमनग्रास (Lemongrass), यूकेलिप्टिस (Eucalyptus ) और लैवेंडर (Lavender) फ्लेवर्स हैं।
Loading image... (IMAGE - SCROLL )