Others

अप्रैल और मई में जाने के लिए बेस्ट हनीमू...

| Updated on June 7, 2023 | others

अप्रैल और मई में जाने के लिए बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन कौन से हैं ?

4 Answers
1,772 views
K

@komalverma6596 | Posted on March 29, 2019

शादी के पहले ही हर कपल शादी के बाद की घूमने फिरने की प्लैनिंग करने में जुट जाता है | ऐसे में अगर किसी कपल की शादी गर्मी में हो रही है तो वह बिलकुल इस बात को सोचेगा कि वह अप्रैल और मई के महीने में कहाँ घूमने जा सकता है, इसलिए आज मैं आपको ऐसे हनीमून डेस्टिनेशंस के बारें में बताउंगी जहाँ आप गर्मियों के मौसम में भी घूमने जा सकते है और अपने हर लम्हे को और ज्यादा यादगार बना सकते है |


Loading image...

(courtesy-TravelTriangle)

1- कुल्लू और मनाली -
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मनाली होगा, क्योंकि हिमचाल की वादियों में बसा यह खूबसूरत शहर सभी कपल्स की पहली पसंद होता है | हर साल हज़ारों की तादात में प्रयटक आते है और इस शहर की खूबसूरती का लुफ्त उठाते है | अगर आप मनाली से संतुष्ट नहीं है तो आप कुल्लू भी जा सकते है | आप कुल्लू में रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग से लेकर स्कीइंग का लुफ्त उठा सकते है , और अपने हनीमून को और अच्छी तरह एन्जॉय कर सकते हो | कुल्लू मनाली उन जगहों में से एक है जो किसी जन्नत से कम नहीं है |

Loading image... (courtesy-justdial)

2- दार्जिलिंग -
दार्जिलिंग का ट्रक्शन पॉइंट वहां की वादियों के साथ वहां की टॉय ट्रेन है , जो आपको एडवेंचर और एन्जॉयमेंट का एक नया अनुभव करवाती है | वैसे भी कपल्स अपने पार्टनर के साथ पहाड़ों पर घूमना काफी पसंद करते है और यहाँ का मौसम भी बहुत सुहावन होता है इसके साथ दार्जिलिंग में आप टी गार्डन का लुफ्त भी उठा सकते हैं।

Loading image...(courtesy-AirTheWorld)

3- गोवा -
वैसे तो गोवा उन जगहों में से एक जिसे किसी भी तरह की तारीफ़ की जरुरत नहीं है, गोवा में कई तरह के वाटर स्पोर्ट्स और beaches है , और किसी भी कपल को बीच पर टाइम स्पेंड करना बहुत अच्छा लगेगा , आप गोवा में अलग अलग तरह के खाने का माज़ा लें सकते है, और जिन कपल्स को पार्टी करना बहुत पसंद है उन लोगों के लिए यह बिलकुल परफेक्ट जगह है |

Loading image...
(courtesy-PTC News)

4- तवांग
वैसे तो तवांग एक बहुत छोटी सी जगह है और अरुणाचल प्रदेश में स्थित इस जगह की खूबसरती को देख कर आपका वापस लौटने का मन नहीं करेगा | तवान्ग में घूमने के लिए बहुत सारे जगह है जैसे आप नूरानांग वॉटरफॉल जा सकते है, यहाँ का शांत वातावरण आपके मन को खुश कर देगा |



0 Comments
R

@rahulsharma4122 | Posted on July 11, 2019

भारत में गर्मियों में घूमने की 5 अच्छी जगह - Top 5 places for summer vacations in India



1. भारत में गर्मियों में घूमने की जगह मसूरी - Summer vacation in Mussoorie in hindi -


मसूरी भारत के उत्तराखण्ड राज्य का एक पर्वतीय नगर है, जिसे पर्वतों की रानी भी कहा जाता है। मसूरी हिमालय की तलहटी में स्थित है, मसूरी अपने माउंटेन की खूबसूरती के लिए मशहूर है।ओर यह देहरादून से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं । मसूरी उन स्थानों में से एक है जहाॅं लोग बार-बार आते जाते हैं। मसूरी को पहाड़ों की रानी के रूप में बहुत लोकप्रिय है। मसूरी 2000 मीटर और देहरादून से परे 34 किमी की ऊंचाई पर स्थित हैं । मसूरी को घूमने-फिरने के लिए प्रमुख जगह माना जाता है।यहाँ के निवासियों के लिए यह लोकप्रिय ग्रीष्मकालीन पर्यटन स्थल है। मसूरी अपनी हरी पहाड़ियों, विविध वनस्पति जीव मैदानों की गर्मी से बचने के लिए इसके लिए पर्यटकों मैं बहुत चर्चित हैं ।यहाँ सर्दियों में बर्फबारी भी होती हैं और उस समय मसूरी का नज़ारा काफी शांतिपूर्ण होता है।



भारत में गर्मियों में घूमने की 5 अच्छी जगह - Top 5 places for summer vacations in India




0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 30, 2023

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि ज्यादातर गर्मी अप्रैल और मई के महीने में पढ़ती है ऐसे में यदि आप हनीमून डेस्टिनेशन जाने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे स्थानों के नाम बताएंगे जहां पर आपको गर्मी में भी ठंडी का अहसास होगा इसलिए एक बार आप मेरे द्वारा बताए गए जगह पर घूमने अवश्य जाएं।

ऊटी, तमिलनाडु :- ऊटी,तमिलनाडु का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा इस जगह को हनीमून के लिए सबसे बेस्ट जगह में से एक माना जाता है यहां के शांत वातावरण में कपल्स रोमांटिक पल बिता सकते हैं।

इसके अलावा आप औली, उत्तराखंड, गुलमर्ग जम्मू और कश्मीर घूमने जा सकते हैं।

Loading image...

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on June 6, 2023

अप्रैल और मई में जाने के लिए बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन ऊटी है,ऊटी मे घूमने के लिए कई जगहे है गार्डन, हिरण पार्क, , ऊटी झील, हिमस्खलन झील,पन्ना झीलसागर बांध, मुडुमलाई राष्ट्रीय उद्यान, कलहट्टी जलप्रताप, कामराज मुकुर्थि राष्ट्रीय उद्यान, निडल व्यू हिलपॉइंट, ऊटी रोज गार्डन, ऊटी टॉय ट्रेन जैसी बहुत सारी जगह पर आप हनीमून डेस्टिनेशन मे घूमने लिए जा सकते है, इसके अलावा ऊटी मे बड़े -बड़े पर्वत, पहाड़ भी है, यहाँ पर घूमने के लिए ये भी अच्छी जगहे है।Loading image...

0 Comments