शादी के पहले ही हर कपल शादी के बाद की घूमने फिरने की प्लैनिंग करने में जुट जाता है | ऐसे में अगर किसी कपल की शादी गर्मी में हो रही है तो वह बिलकुल इस बात को सोचेगा कि वह अप्रैल और मई के महीने में कहाँ घूमने जा सकता है, इसलिए आज मैं आपको ऐसे हनीमून डेस्टिनेशंस के बारें में बताउंगी जहाँ आप गर्मियों के मौसम में भी घूमने जा सकते है और अपने हर लम्हे को और ज्यादा यादगार बना सकते है |
Loading image...
(courtesy-TravelTriangle)
1- कुल्लू और मनाली -
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मनाली होगा, क्योंकि हिमचाल की वादियों में बसा यह खूबसूरत शहर सभी कपल्स की पहली पसंद होता है | हर साल हज़ारों की तादात में प्रयटक आते है और इस शहर की खूबसूरती का लुफ्त उठाते है | अगर आप मनाली से संतुष्ट नहीं है तो आप कुल्लू भी जा सकते है | आप कुल्लू में रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग से लेकर स्कीइंग का लुफ्त उठा सकते है , और अपने हनीमून को और अच्छी तरह एन्जॉय कर सकते हो | कुल्लू मनाली उन जगहों में से एक है जो किसी जन्नत से कम नहीं है |
Loading image... (courtesy-justdial)
2- दार्जिलिंग -
दार्जिलिंग का ट्रक्शन पॉइंट वहां की वादियों के साथ वहां की टॉय ट्रेन है , जो आपको एडवेंचर और एन्जॉयमेंट का एक नया अनुभव करवाती है | वैसे भी कपल्स अपने पार्टनर के साथ पहाड़ों पर घूमना काफी पसंद करते है और यहाँ का मौसम भी बहुत सुहावन होता है इसके साथ दार्जिलिंग में आप टी गार्डन का लुफ्त भी उठा सकते हैं।
Loading image...(courtesy-AirTheWorld)
3- गोवा -
वैसे तो गोवा उन जगहों में से एक जिसे किसी भी तरह की तारीफ़ की जरुरत नहीं है, गोवा में कई तरह के वाटर स्पोर्ट्स और beaches है , और किसी भी कपल को बीच पर टाइम स्पेंड करना बहुत अच्छा लगेगा , आप गोवा में अलग अलग तरह के खाने का माज़ा लें सकते है, और जिन कपल्स को पार्टी करना बहुत पसंद है उन लोगों के लिए यह बिलकुल परफेक्ट जगह है |
Loading image...
(courtesy-PTC News)
4- तवांग
वैसे तो तवांग एक बहुत छोटी सी जगह है और अरुणाचल प्रदेश में स्थित इस जगह की खूबसरती को देख कर आपका वापस लौटने का मन नहीं करेगा | तवान्ग में घूमने के लिए बहुत सारे जगह है जैसे आप नूरानांग वॉटरफॉल जा सकते है, यहाँ का शांत वातावरण आपके मन को खुश कर देगा |