Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया |
Media specialist | पोस्ट किया
शादी के पहले ही हर कपल शादी के बाद की घूमने फिरने की प्लैनिंग करने में जुट जाता है | ऐसे में अगर किसी कपल की शादी गर्मी में हो रही है तो वह बिलकुल इस बात को सोचेगा कि वह अप्रैल और मई के महीने में कहाँ घूमने जा सकता है, इसलिए आज मैं आपको ऐसे हनीमून डेस्टिनेशंस के बारें में बताउंगी जहाँ आप गर्मियों के मौसम में भी घूमने जा सकते है और अपने हर लम्हे को और ज्यादा यादगार बना सकते है |
0 टिप्पणी
Student | पोस्ट किया
भारत में गर्मियों में घूमने की 5 अच्छी जगह - Top 5 places for summer vacations in India
1. भारत में गर्मियों में घूमने की जगह मसूरी - Summer vacation in Mussoorie in hindi -
मसूरी भारत के उत्तराखण्ड राज्य का एक पर्वतीय नगर है, जिसे पर्वतों की रानी भी कहा जाता है। मसूरी हिमालय की तलहटी में स्थित है, मसूरी अपने माउंटेन की खूबसूरती के लिए मशहूर है।ओर यह देहरादून से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं । मसूरी उन स्थानों में से एक है जहाॅं लोग बार-बार आते जाते हैं। मसूरी को पहाड़ों की रानी के रूप में बहुत लोकप्रिय है। मसूरी 2000 मीटर और देहरादून से परे 34 किमी की ऊंचाई पर स्थित हैं । मसूरी को घूमने-फिरने के लिए प्रमुख जगह माना जाता है।यहाँ के निवासियों के लिए यह लोकप्रिय ग्रीष्मकालीन पर्यटन स्थल है। मसूरी अपनी हरी पहाड़ियों, विविध वनस्पति जीव मैदानों की गर्मी से बचने के लिए इसके लिए पर्यटकों मैं बहुत चर्चित हैं ।यहाँ सर्दियों में बर्फबारी भी होती हैं और उस समय मसूरी का नज़ारा काफी शांतिपूर्ण होता है।
भारत में गर्मियों में घूमने की 5 अच्छी जगह - Top 5 places for summer vacations in India
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
अप्रैल और मई में जाने के लिए बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन ऊटी है,ऊटी मे घूमने के लिए कई जगहे है गार्डन, हिरण पार्क, , ऊटी झील, हिमस्खलन झील,पन्ना झीलसागर बांध, मुडुमलाई राष्ट्रीय उद्यान, कलहट्टी जलप्रताप, कामराज मुकुर्थि राष्ट्रीय उद्यान, निडल व्यू हिलपॉइंट, ऊटी रोज गार्डन, ऊटी टॉय ट्रेन जैसी बहुत सारी जगह पर आप हनीमून डेस्टिनेशन मे घूमने लिए जा सकते है, इसके अलावा ऊटी मे बड़े -बड़े पर्वत, पहाड़ भी है, यहाँ पर घूमने के लिए ये भी अच्छी जगहे है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि ज्यादातर गर्मी अप्रैल और मई के महीने में पढ़ती है ऐसे में यदि आप हनीमून डेस्टिनेशन जाने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे स्थानों के नाम बताएंगे जहां पर आपको गर्मी में भी ठंडी का अहसास होगा इसलिए एक बार आप मेरे द्वारा बताए गए जगह पर घूमने अवश्य जाएं।
ऊटी, तमिलनाडु :- ऊटी,तमिलनाडु का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा इस जगह को हनीमून के लिए सबसे बेस्ट जगह में से एक माना जाता है यहां के शांत वातावरण में कपल्स रोमांटिक पल बिता सकते हैं।
इसके अलावा आप औली, उत्तराखंड, गुलमर्ग जम्मू और कश्मीर घूमने जा सकते हैं।
0 टिप्पणी