Big Boss मै इंडियन टेलीविजन के सबसे
चर्चित रियलिटी शो के बारे में अपनी राय देना चाहूंगा हालाकि मै भी बिग बॉस का फैन हूं पर इसमें दिखाये जाने वाले चलचित्र मुझे आगे आने वाली पीढ़ियों या आज के समाज के बारे में चिंतित करता है। क्युकी जब लोग सिद्धार्थ शुक्ला, भाऊ , आसिम , शहनाज़ गिल, अशिम रियाज, रश्मि देसाई इन सभी लोगो को अलग अलग तरह के लोग अपना icon मानते है फिर इसके बाद जब इनलोगो की असलियत सब के सामने आती है फिर लोग ना चाहते हुए भी या अनजाने में उन्हीं के जैसे react अपनी निजी जिंदगी में करने लग जाते है को की समाज के लिए वास्तविक में हानिकारक है। हमारा भारत संस्कारो और प्रथाओं का भारत है इसलिए भारत के परम्परा के हिसाब से ये उपरोक्त लोगो का प्रभाव सामाजिक जीवन में नहीं पड़ना चाहिए ।