Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


श्याम कश्यप

Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया |


अप्रैल 2020 से कौन सी कार बंद हो सकती है ?


1
0




Student-B.Tech in Mechanical Engineering,Mit Art Design and Technology University | पोस्ट किया


टाटा मोटर्स की 10 साल पहले लांच की गयी नैनो कार को टाटा मोटर्स ने साल 2020 अप्रैल तक बंद करने का फैसला लिया हैं| साल 2020 में टाटा मोटर्स ने नैनो कार की बिक्री और उत्पादन पर रोक लगाने का निर्णय लिया, क्योंकि कंपनी के पास इस कार को अपग्रेड करने के लिए कोई नयी तकनीक नहीं हैं|


Letsdiskuss (courtesy-patrika )


जिस पर टाटा मोटर्स के प्रेजिडेंट मयंक पारीक ने यह बताया की जनवरी में कुछ नए सुरक्षा नियम लागू किये गए हैं, इसके बाद अप्रैल में भी सुरक्षा के कुछ और नियम लागू किये जाएंगे और 2020 से कुछ बीएस-6 प्रदूषण मानक भी लागू होंगे इसलिए सभी प्रोडक्ट को इनके हिसाब से अपग्रेड नहीं किया जा सकता है। यही कारण हैं की टाटा मोटर्स ने नैनो कार की बिक्री और उत्पादन पर रोक लगाने का निर्णय लिया| टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट मयंक पारीक ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशनुसार 1 अप्रैल 2020 से उन्हीं वाहनों का रजिस्ट्रेशन मिल पायेगा जो बीएस-6 मानकों के हिसाब से बने होंगे, और इन आदेशनुसार नैनो को अपग्रेड करना मुश्किल हैं, क्योंकि नैनो बीएस-4 नॉर्म पर बनी है।


0
0

');