Others

अप्रैल 2020 से कौन सी कार बंद हो सकती है...

| Updated on January 28, 2019 | others

अप्रैल 2020 से कौन सी कार बंद हो सकती है ?

1 Answers
584 views

@mayamkamanika1565 | Posted on January 28, 2019

टाटा मोटर्स की 10 साल पहले लांच की गयी नैनो कार को टाटा मोटर्स ने साल 2020 अप्रैल तक बंद करने का फैसला लिया हैं| साल 2020 में टाटा मोटर्स ने नैनो कार की बिक्री और उत्पादन पर रोक लगाने का निर्णय लिया, क्योंकि कंपनी के पास इस कार को अपग्रेड करने के लिए कोई नयी तकनीक नहीं हैं|


Loading image... (courtesy-patrika )


जिस पर टाटा मोटर्स के प्रेजिडेंट मयंक पारीक ने यह बताया की जनवरी में कुछ नए सुरक्षा नियम लागू किये गए हैं, इसके बाद अप्रैल में भी सुरक्षा के कुछ और नियम लागू किये जाएंगे और 2020 से कुछ बीएस-6 प्रदूषण मानक भी लागू होंगे इसलिए सभी प्रोडक्ट को इनके हिसाब से अपग्रेड नहीं किया जा सकता है। यही कारण हैं की टाटा मोटर्स ने नैनो कार की बिक्री और उत्पादन पर रोक लगाने का निर्णय लिया| टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट मयंक पारीक ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशनुसार 1 अप्रैल 2020 से उन्हीं वाहनों का रजिस्ट्रेशन मिल पायेगा जो बीएस-6 मानकों के हिसाब से बने होंगे, और इन आदेशनुसार नैनो को अपग्रेड करना मुश्किल हैं, क्योंकि नैनो बीएस-4 नॉर्म पर बनी है।

0 Comments