Others

सुरक्षा के आधार पर कौन सी कार सबसे अच्छी...

| Updated on September 2, 2023 | others

सुरक्षा के आधार पर कौन सी कार सबसे अच्छी है ?

4 Answers
2,136 views

@mayamkamanika1565 | Posted on March 4, 2019

अब तक सुरक्षा के नाम पर केवल एक ही कार याद आती है वह है Tata Nexon लेकिन अब होंडा की नई CR-V ने भी Euro NCAP में 5 स्टार रेटिंग हासिल कर सबको चौका दिया है | Honda CR-V को अब एडल्ट सेफ्टी में 93 प्रतिशत, चाइल्ड सेफ्टी में 83 प्रतिशत, और रोड सेफ्टी में 70 प्रतिशत और सेफ्टी असिस्ट में 76 प्रतिशत स्कोर दिया है |

Loading image... (courtesy -Best Cars US News & World Report)

इतना ही नहीं बल्कि हौंडा के इस नए मॉडल Honda CR-V को फ्रंट ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग्स, के साथ - साथ साइड एयरबैग्स, लीड लिमिटर, आइसोफिक्स चाइल्ड रिअर सीट, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी, स्पीड असिस्ट और लेन असिस्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, पैसेंजर एयरबैग कट-ऑफ स्विच जैसे शानदार फीचर को जोड़ा गया है |

Honda CR-V के कुछ टेस्ट -
- अगर फ्रंट इम्पैक्ट टेस्ट की बात कारें तो कार को 64 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अपने बराबर के वजन वाले एक ढांचे से टकराया जाता है। टेस्ट के दौरान इस कार में आगे की सीट पर दो डमी बैठाये जाते हैं।
- साइड इम्पैक्ट टेस्ट की बात की जाये तो यह इस टेस्ट में एक कार दूसरी कार से 90 डिग्री पर टकराती है। जिसमें ड्राइवर सीट पर एक डमी बैठा होता है, जो 950 किलोग्राम की एक ट्रोली को ड्राइवर की साइड से टक्कर मारता है। जिसमें ट्राली की स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे होती है |
- पोल इम्पैक्ट और पेडेस्ट्रियन टेस्ट की बात करें तो यह कार इस टेस्ट में कार की टक्कर किसी खंभे या पेड़ से होती है और पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन जिसमें जांचा जाता है कि अगर कार किसी पैदल यात्री से टकरा जाए तो उन्हें कितना नुकसान पहुंचेगा।
इन्ही ख़ास फीचर्स की वजह से यह कार सुरक्षा के मामले में सबसे अच्छी और बाकियों से बेहतर समझी जा रही है |

और पढ़े- मेरा बजट 5 लाख रुपए है मे कौन सी कार खरीदू जो मेरे बजट के अंदर भी हो और अच्छी भी ?

0 Comments
B

bappa d

@bappad6066 | Posted on January 31, 2020

सुरक्षा के आधार पर कुछ कारो के बारे मे बताना चाहता हूँ।

1. Toyota Yaris.

2. Tata Nexon.

3. Maruti Suzuki Vitara Brezza

4 . Skoda Rapid

5. Jeep Compass

6. Volkswagen Polo

7. Honda Jazz


0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 1, 2023

अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी कोई व्यक्ति कर खरीदने जाता है तो सबसे पहले यह चेक करता है कि सुरक्षा के आधार पर सबसे अच्छी कर कौन सी होगी तो चलिए नीचे हम आपको कुछ कारों के नाम बताते हैं जो हमारे लिए सुरक्षित होंगे और चलाने में भी काफी आरामदायक होगी।

सबसे पहले नंबर पर आती है Volkswagen

दूसरे नंबर पर आती है sakoda slavia

तीसरे नंबर पर आती है Volkswagen taigun

चौथे नंबर पर आती है Skoda kushau

पांचवें नंबर पर आती हैHonda C-rv

छठवें नंबर पर आती है Honda Jazz

Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on September 2, 2023

दोस्तों आप जब भी कर खरीदने चाहते हैं तो आप सुरक्षा के बारे में तो सोचते ही होंगे पर क्या आप जानते हैं की सुरक्षा के मामले में कौन सी कार सबसे अच्छी है यदि नहीं जानते हैं तो चलिए आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे तो उसे कार का नाम स्कोडा कुशाड या फॉक्सवैगन टाइगुन नाम की कर है जो की सुरक्षा के आधार पर सबसे अच्छी कर मानी जाती है।इसीलिए आप जब भी कर को खरीदने जाएं तो इस बात का ध्यान रखें की कर सुरक्षित हो।

Loading image...

0 Comments