Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sumil Yadav

| पोस्ट किया |


कौन सी फिल्म विदेश में रिलीज़ होने वाली पहली फीमेल लीड फिल्म बनी ?


6
0




Blogger | पोस्ट किया


वैसे यह बात कोई नई नहीं है की हिंदी फिल्म विदेश में रिलीज़ हो और अच्छा बिजनेस करे। हिंदी फिल्मो की अगर बात करे तो दंगल ने चीन में तहलका मचा दिया था और बाहुबली भी विदेश में बहुत सक्सेसफुल रही थी पर यहां हम बात कर रहे है फीमेल लीड की फिल्म की और यह श्रेय जाता है अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म परी को। 18 करोड़ की लगत से बनी यह फिल्म 18 अप्रैल को देश में रिलीज़ हुई थी जो की बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी।

Letsdiskuss सौजन्य:जागरण


परी को रूस में रिलीज़ किया गया और इस तरह यह फिल्म फीमेल लीड वाली पहली फिल्म बनी जो की विदेश में रिलीज़ हुई हो। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है जो की काली शक्तियों से प्रभाववित है। फिल्म में उसका नाम रुखसाना है। इस फिल्म में अनुष्का के अलावा रजत कपूर और अन्य कलाकारों ने भी अच्छी अदाकारी दिखाई है। इस फिल्म को प्रोसित रॉय ने निर्देशन दिया था और बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म थी। इस फिल्म को 1500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर ओपनिंग दी गई थी। यह फिल्म वैसे कुछ खास कमाई नहीं कर पाई पर उसका खर्चा निकल गया था।



3
0

');