Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


हीना खान

Makeup artist,We MeGood | पोस्ट किया |


सोनू के टीटू की स्वीटी की धमाकेदार कमाई से कौन सी फिल्म पीछे रह गई है ?


0
0




Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


नमस्कार हीना जी, आज कल के वर्तमान समय मे कौन कब किस से आगे जाए कोई भरोसा नहीं ,कौन सी फिल्म हिट हो जाए ,किसकी कहानी लोगो को पसंद आए कुछ नहीं कहा जा सकता ये सब फिल्म देखने वाले आप और हम जैसे लोगो पर निर्भर करता है | जैसे की ‘पैडमैन’ फिल्म काफी लोगो को पसंद आए | अब ‘पैडमैन’ को भी पीछे छोड़ती हुए फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' ने काफी धमाल मचा रखा है |

23 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ बॉक्स ऑफिस पर लागातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है | इस फिल्म ने कमाई के मामले में अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ को भी पीछे छोड़ दिया है | इस फिल्म ने अब तक 82.10 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है |

‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है | लव रंजन की इस फिल्म ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ को काफी पीछे छोड़ दिया है | ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि इस फिल्म ने अब तक 82.10 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है और इस साल की कॉमेडी से भरपूर फिल्मों में साल 2018 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है | पहले नंबर पर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ है |

‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ को लव रंजन ने डायरेक्ट किया है | इस फिल्म में नुसरत भरूच, कार्तिक आर्यन, सनी सिंह, आलोक नाथ और वीरेंद्र सक्सेना लीड रोल में हैं | इस फिल्म की कहानी ब्रोमांस और रोमांस के बीच झूलती रहती है |


Letsdiskuss


8
0

');