छोटे परदे का रियलिटी शो नच बलिये सीजन 9 काफी चर्चा में हैं जिसका कारण यह है की सीज़न 9 में पहला एलिमिनेशन होने वाला है। वही इसी शो पर 19 जुलाई को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ इस शो का आगाज किया था वही नच बलिए के सीजन 9 की खास बात ये है कि इस बार कुछ एक्स गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड की जोड़ियां भी अपने नच से दर्शकों के दिलों को जीत रही हैं।
लेकिन इस बार इस शो में चर्चा की वजह है की सीजन 9 का पहले एलिमिनेशन | अंग्रेजी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार शो में कीथ सिकेरा और रोशेल राव की जोड़ी इस हफ्ते शो से बाहर हो सकती है। जिसका कारण बताया जा रहा है कि कीथ सिकेरा और रोशेल राव की जोड़ी को सबसे कम वोट मिले हैं जिसकी वजह से वह इस हफ्ते नच बलिए से बाहर हो सकते हैं।
अब ये तो ज़ाहिर सी बात है की सभी जोड़ियों में से कोई न कोई एक ही बचेगा | यही वजह है की कीथ सिकेरा और रोशेल राव ने जनता और शो के जज को इंप्रेस करने के लिए काफी मेहनत की थी, लेकिन उन्हें शो में मौजूद अन्य जोड़ियों की तुलना में कम वोट मिले हैं। वहीं शो की शुरुआत में जिस तरह से मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह की जोड़ी में विवाद देखने को मिला था, इससे लग रहा था कि ये जोड़ी जल्द बाहर हो सकती है, लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। यह शो की टीआरपी बढाने का अच्छा बहाना था |