दोस्तों आप ने हिंदी साहित्य के इतिहास के बारे में सुना होगा पर क्या आप जानते हैं कि हिंदी साहित्य का इतिहास किस ग्रंथ में लिखा है यदि नहीं जानते तो चलिए हम आपको बताते हैं हिंदी साहित्य का प्रथम इतिहास ग्रंथइस्तवार द ला लितरेत्यूर ऐन्दुई ए ऐन्दुस्तानी है। आदिकाल से लेकर आधुनिक काल तक आचार्य शुक्ल का इतिहास ऐसे ही तथ्याश्रित तथा तर्क सम्मत के रूप में है।
Loading image...