Others

भारत में सबसे बड़ी सरकारी नौकरी कौन सी है...

A

| Updated on July 25, 2019 | others

भारत में सबसे बड़ी सरकारी नौकरी कौन सी है?

2 Answers
2,122 views
A

@akashchauhan3989 | Posted on July 25, 2019

भारतीय प्रशासनिक सेवा मे नौकरी को भारत की सबसे बड़ी नौकरी माना जा सकता है।
0 Comments
K

@kandarpdave1975 | Posted on July 30, 2019

वैसे देखा जाए तो सब सरकारी नौकरी अच्छी ही होती है पर वो आप पर निर्भर करता है आप को क्या चाहिए। कुछ सरकारी नौकरी ऐसी है जिसमे काम बहुत रहता है पर आराम भी उतना मिलता है जैसे की प्राध्यापक। आप आईएएस भी बन सकते है जिन्हे काफी ज्यादा वेतन मिलता है और प्रतिष्ठा भी बहुत मिलती है पर काम का टाइम फिक्स नहीं होता। आप अगर इन दोनों के बीच की जॉब चाहते हो तो आप सरकारी बैंक के लिए जा सकते हो जहाँ पर वेतन भी अच्छा है और टाइम भी मर्यादित होता है पर जिम्मेदारी भी काफी ज्यादा होती है।

Loading image... सौजन्य: हिंदी सहायता

इसे भी पढ़ें- भारत में लोग सरकारी नौकरी के पीछे क्यों भागते हैं?

कई लोगो को पुलिस की जॉब पसंद आती है जिसमे अलग ही रूतबा होता है।
वैसे जो लोग अच्छे से पढ़ाई कर के आगे बढ़ना चाहते है उनके लिए यूपीएससी से मिलनेवाली हर जॉब अच्छी ही मानी जाती है। इन जॉब के अलावा सीधेसादे लोगो के लिए शिक्षक की जॉब सबसे अच्छी मानी जाती है। उस में काम के मर्यादित घंटे, अच्छा वेतन, काफी सारी छुट्टियां और पेंशन जैसे काफी फायदे मिलते है। वैसे और भी बहुत सारे क्षेत्र है जिस में सरकारी नौकरी के अपने अलग ही फायदे है, जो की देखनेके बाद ही तय किया जा सकता है की यह आपके लिए सही है की नहीं।

0 Comments