Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


akash chauhan

Founder and CEO | पोस्ट किया |


भारत में सबसे बड़ी सरकारी नौकरी कौन सी है?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


वैसे देखा जाए तो सब सरकारी नौकरी अच्छी ही होती है पर वो आप पर निर्भर करता है आप को क्या चाहिए। कुछ सरकारी नौकरी ऐसी है जिसमे काम बहुत रहता है पर आराम भी उतना मिलता है जैसे की प्राध्यापक। आप आईएएस भी बन सकते है जिन्हे काफी ज्यादा वेतन मिलता है और प्रतिष्ठा भी बहुत मिलती है पर काम का टाइम फिक्स नहीं होता। आप अगर इन दोनों के बीच की जॉब चाहते हो तो आप सरकारी बैंक के लिए जा सकते हो जहाँ पर वेतन भी अच्छा है और टाइम भी मर्यादित होता है पर जिम्मेदारी भी काफी ज्यादा होती है।

Letsdiskuss सौजन्य: हिंदी सहायता

इसे भी पढ़ें- भारत में लोग सरकारी नौकरी के पीछे क्यों भागते हैं?

कई लोगो को पुलिस की जॉब पसंद आती है जिसमे अलग ही रूतबा होता है।
वैसे जो लोग अच्छे से पढ़ाई कर के आगे बढ़ना चाहते है उनके लिए यूपीएससी से मिलनेवाली हर जॉब अच्छी ही मानी जाती है। इन जॉब के अलावा सीधेसादे लोगो के लिए शिक्षक की जॉब सबसे अच्छी मानी जाती है। उस में काम के मर्यादित घंटे, अच्छा वेतन, काफी सारी छुट्टियां और पेंशन जैसे काफी फायदे मिलते है। वैसे और भी बहुत सारे क्षेत्र है जिस में सरकारी नौकरी के अपने अलग ही फायदे है, जो की देखनेके बाद ही तय किया जा सकता है की यह आपके लिए सही है की नहीं।


1
0

Founder and CEO | पोस्ट किया


भारतीय प्रशासनिक सेवा मे नौकरी को भारत की सबसे बड़ी नौकरी माना जा सकता है।


0
0

');