विश्व की सबसे डरावनी फिल्म द एक्सोरसिस्ट है, यह फ़िल्म हॉलीबुड है,जो 1973मे रिलीज हुयी थी।'द एक्सोरसिस्ट' फ़िल्म दर्शकों को काफ़ी पसंद आयी, ज़ब यह फ़िल्म पहली बार आयी थी तो सिनेमा हॉल मे इस फ़िल्म को देखने के लिये हज़ारो लोगो की भीड़ इक्क्ठा हुयी थी। यह फ़िल्म बहुत ही डरावनी है इस फ़िल्म को अकेले नहीं देख पाएंगे इतनी डरवानी है कि यदि लोग अकेले फ़िल्म को देखने के लिए बैठ जाएंगे तो सच मे डर जाएंगे। अब तक की हॉरर फिल्म की सबसे बेस्ट फ़िल्म द एक्सोरसिस्ट ही रही है।
Loading image...