विश्व की सबसे आलिशान रेलगाड़ियाँ की सूची निचे दी गयी है, यह सूचि हाल ही में हुए सर्वे के आधार पर बानी है:-
१.ईस्टर्न एंड ऑरिएंटल एक्सप्रेस ट्रेन:- ईस्टर्न एंड ऑरिएंटल एक्सप्रेस रेलगाड़ी दुनिया कि सबसे लग्जरी रेल है और यह रेल विश्व के पहले पायदान पर है।और यह ट्रेन सिंगापुर से मलेशिया और थाईलैंड तक का सफर तय करती है।
२.ब्लू ट्रेन:- यह रेलगाड़ी विश्व में दूसरे पायदान पर है यह रेलगाड़ी साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया से चलकर केपटाउन तक जाती है।
३.रोवोस ट्रेन:- अफ्रीका की रोवोस रेल को विश्व में तीसरे पायदान पर रखा गया है और ये रेलगाड़ी अपनी राजसी सुविधाओं के लिए अफ्रीका में काफी मशहूर है और इस रेलगाड़ी के पास अफ्रीका का सबसे बड़ा टूरिस्ट रेल नेटवर्क है।
४.महाराजा एक्सप्रेस ट्रैन:- भारत की महाराजा एक्सप्रेस रेलगाड़ी को विश्व में चौथे पायदान पर है और ये रेलगाड़ी दिल्ली से मुंबई तक का सफर तय करती है।
५.ओरिएंट एक्सप्रेस ट्रेन:- ओरिएंट एक्सप्रेस रेलगाड़ी को पाँचवा पायदान प्राप्त हुआ है ये रेलगाड़ी यूरोप और तुर्की में चलती है।