विश्व की सबसे आलिशान रेलगाड़ी कौन-कौन सी है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


मयंक मानिक

Student-B.Tech in Mechanical Engineering,Mit Art Design and Technology University | पोस्ट किया |


विश्व की सबसे आलिशान रेलगाड़ी कौन-कौन सी है?


0
0




| पोस्ट किया


क्या आप जानते हैं कि विश्व की सबसे आलीशान रेल गाड़ी कौन-कौन सी हैं। यहां पर हम आपको बताने जा रहे हैं।

 गोल्डन ईगल :- इस ट्रेन में ऐसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। जैसे कि हर कमरों में टीवी, डॉक्टर की सुविधाएं, कपड़े धोने के लिए सुविधाएं। ऐसी बहुत सी सुविधाएं हैं जो इस ट्रेन में उपलब्ध कराई गई है। इस ट्रेन में चढ़ते ही आपको आराम मिलने लगता है।

 पैलेस ऑन व्हील्स :-

 यह ट्रेन एक शाही लग्जरी ट्रेन है जो चारों धाम की यात्रा कराती है। इस ट्रेन में पहले राजा महाराजा लोग यात्रा करते थे।

 बेलमंड रॉयल स्पोर्ट्समैन,महाराजा एक्सप्रेस यह सभी रेलगाड़ी विश्व की सबसे अच्छी रेलगाड़ी है।Letsdiskuss


0
0

Working (West Delhi Cricket academy) | पोस्ट किया


विश्व की सबसे आलिशान रेलगाड़ियाँ की सूची निचे दी गयी है, यह सूचि हाल ही में हुए सर्वे के आधार पर बानी है:-

१.ईस्टर्न एंड ऑरिएंटल एक्सप्रेस ट्रेन:- ईस्टर्न एंड ऑरिएंटल एक्सप्रेस रेलगाड़ी दुनिया कि सबसे लग्जरी रेल है और यह रेल विश्व के पहले पायदान पर हैऔर यह ट्रेन सिंगापुर से मलेशिया और थाईलैंड तक का सफर तय करती है

२.ब्लू ट्रेन:- यह रेलगाड़ी विश्व में दूसरे पायदान पर है यह रेलगाड़ी साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया से चलकर केपटाउन तक जाती है

३.रोवोस ट्रेन:- अफ्रीका की रोवोस रेल को विश्व में तीसरे पायदान पर रखा गया है और ये रेलगाड़ी अपनी राजसी सुविधाओं के लिए अफ्रीका में काफी मशहूर है और इस रेलगाड़ी के पास अफ्रीका का सबसे बड़ा टूरिस्ट रेल नेटवर्क है

४.महाराजा एक्सप्रेस ट्रैन:- भारत की महाराजा एक्सप्रेस रेलगाड़ी को विश्व में चौथे पायदान पर है और ये रेलगाड़ी दिल्ली से मुंबई तक का सफर तय करती है

५.ओरिएंट एक्सप्रेस ट्रेन:- ओरिएंट एक्सप्रेस रेलगाड़ी को पाँचवा पायदान प्राप्त हुआ है ये रेलगाड़ी यूरोप और तुर्की में चलती है


0
0

Picture of the author