आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसको मान-सम्मान मिले । कई लोग इसके लिए प्रयास करते हैं जिसको करने से उन्हें कुछ सफलता तो मिल जाती है परन्तु मान सम्मान के लिए फिर भी शायद कुछ कमी रह जाती है । आज आपको फेंग शुई के कुछ ऐसे उपायों के बारें में बताते हैं जिनका पालन करने से आपको मान सम्मान तो मिलेगा ही साथ ही आपके कार्य में भी आपको लाभ मिलेगा ।
Loading image... (इमेज -गूगल)
- प्रतिदिन शाम के समय दक्षिण दिशा में लकड़ी के टेबल लैंप में लाल रंग का प्रकाश देने वाला बल्ब जलाएं। अगर आपको काम से लेकर मान-सम्मान प्राप्त करना है तो ये उपाय सबसे अच्छा है|
- अपने कार्यक्षेत्र वाली जगह जैसे आपके ऑफिस में प्रतिदिन दक्षिण दिशा नौ लाल मोमबत्तियां लगाएं, यह आप अपने घर में भी कर सकते हैं । ऐसा करने से आपको मान-सम्मान अवश्य मिलेगा ।
- फेंगसुई के आधार पर घर या ऑफिस में दक्षिण दिशा फर्नीचर रखना चाहिए और अगर आपके फर्नीचर लाल रंग के होने तो यह बहुत ही लाभकारी होते हैं ।
- घर में या ऑफिस में प्रयोग करने वाले पर्दे लाल या किसी और रंग के होने , पर्दे का रंग सफ़ेद नहीं होना चाहिए, और साथ ही घर में लकड़ी का विंड चाइम लगाएं उसमें लोहा नहीं होना चाहिए ।
- अगर आप ऑफिस में तस्वीर लगाते हैं तो दक्षिण दिशा जल से संबधित कोई भी तस्वीर न लगाएं यह आपके जीवन में सकारात्मकता को रोकती है ।
- आपके ऑफिस के टेबल पर एक ड्रैगन की मूर्ति रखें जिस पर कछुआ बैठा हो । यह आपको मान सम्मान तो दिलाता ही है साथ ही आपके जीवन में आने वाली कई परेशानियों को दूर भी करता है ।
यह है कुछ फैंगसुई के टिप्स जिनको आप अपने जीवन में शामिल करते हैं तो आपको जीवन में मान-सम्मान और सफलता मिलती है ।