रणवीर सिंह और सारा अली खान की नयी फिल्म सिम्बा 28 दिसंबर को सभी सिनेमाघरों में आ चुकी है , जिसको डायरेक्ट किया है रोहित शेट्टी ने ,और प्रोडूस किया है करन जोहर ने | रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा में रणवीर सिंह आपको भ्रष्ट पुलिसवाले के रूप में नज़र आएंगे और उनका लुक कुछ कुछ सिंघम फिल्म के अभिनेता अजय देवगन जैसा देखने को मिलेगा | रोहित शेट्टी की इस फिल्म में आपको भरपूर एंटरटेनमेंट और मसाला देखने को मिलेगा |
इस फिल्म के माध्यम से रोहित शेट्टी ने सभी को औरतो के प्रति हो रहे अत्याचारों को रोकन के लिए कहा है लेकिन पूरी फिल्म में कही भी औरतो से जुड़े आओ -भाव कही नहीं दिखते और साथ ही रपे के विषय को मसाला बना कर दिखाना ठीक नहीं है अब रोहित शेट्टी की इस सोच को क्या कहा जाए ये तो खुद में सोचने वाली बात है |

(cortesy-twitter)
सारा अली खान ने भी इस फिल्म में बखूबी अपना किरदार निभाया है और उन्हें स्क्रीन पर देख कर कही भी ऐसा नहीं लग रहा की यह उनकी दूसरी फिल्म है , वो बेहद ही सुन्दर और आत्मविश्वास से भरी हुई नज़र आ रही है |
तो अगर आपको भी मसालेदार फिल्मो का शौक है तो सिम्बा देखने जरूर जाए |