Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Satindra Chauhan

| पोस्ट किया |


भारत में किआ करेन्स का मुकाबला किन किन ऍम पी वी से है और कौन है बेहतर ?


0
0




blogger | पोस्ट किया


Kia Motors ने भारत में अपनी Carens MPV का अनावरण कर दिया है। यह कार भारत में किआ मोटर्स की चौथी कार है। इससे पहले कंपनी सेल्टोस, कार्निवल और सॉनेट एसयूवी लॉन्च कर चुकी है। जिसमें से सेल्टोस एसयूवी को सबसे ज्यादा पसंद किया गया। आपको बता दें कि टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा एमपीवी सेगमेंट में मौजूद है, जिससे किआ कैरेंस को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। यहां इन दोनों एमपीवी के डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के आधार पर हम आपको बेहतरीन एमपीवी के बारे में बताने जा रहे हैं।

Kia Carens का डिजाइन- Kia Carens MPV में कंपनी ने क्यूब शेप में फुल एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और एलईडी फॉग लैंप दिए हैं। वहीं, इस एमपीवी में 16 इंच का अलॉय व्हील, रूफ रेल मिलेगा। वहीं, क्रोम के साथ इस एमपीवी के बंपर पर कंपनी ने काफी काम किया है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का डिजाइन- नई इनोवा के फ्रंट में नया पियानो ब्लैक ग्रिल दिया गया है। फ्रंट बंपर में काफी बदलाव किए गए हैं साथ ही इसमें नए डायमंड कट अलॉय व्हील दिए गए हैं। इनोवा क्रिस्टा को एक नया स्पार्कलिंग ब्लैक क्रिस्टल शाइन रंग भी मिलता है। वहीं, बाहरी डिजाइन में पुरानी इनोवा और इनोवा क्रिस्टा में कोई खास अंतर नहीं है।

Kia Carens इंटीरियर- Kia ने Karens MPV में इलेक्ट्रिक सनरूफ, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट Apple Car Play सिस्टम दिया है। एमपीवी वायरलेस चार्जिंग, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसी कई हाई-टेक फीचर्स के साथ आती है।



टोयोटा इनोवा क्रिस्टा इंटीरियर - इनोवा क्रिस्टा में ऐप्पल कार प्ले सिस्टम के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट मिलता है जो एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। इस एमपीवी में रियल टाइम व्हीकल ट्रैकिंग, जियो फेंसिंग और लास्ट पार्क की गई लोकेशन जैसे फीचर भी जोड़े गए हैं।

किआ कैरेंस परफॉर्मेंस - किआ मोटर्स ने केर्न्स एमपीवी को तीन ट्रिम्स स्मार्टस्ट्रीम 1.5-लीटर पेट्रोल, स्मार्टस्ट्रीम 1.4-लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल और 1.5-लीटर सीआरडीआई वीजीटी डीजल में लॉन्च किया है। ARAI के मुताबिक Kia Carens MPV 21.3kmpl का माइलेज देती है. वहीं, यह एमपीवी 6 स्पीड मैनुअल, 7 स्पीड डीसीटी और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। वहीं, इस एमपीवी के बेस वेरिएंट की कीमत 8 लाख 99 हजार रुपये और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 14 लाख 99 हजार रुपये है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा परफॉर्मेंस- टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2.7 लीटर पेट्रोल और 2.4 डीजल इंजन में आती है। पेट्रोल इंजन 166ps की पावर और 245Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि डीजल ट्रिम 150ps की पावर और 360Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, यह एमपीवी 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

Letsdiskuss


0
0

');