Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sumil Yadav

| पोस्ट किया |


कौन से मूंछों के स्टाइल सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग है?


4
0




Fashion Designer... | पोस्ट किया


किसी भी लड़के से अगर आप उसकी मूंछों के बारें में बता करेंगें तो वो बहुत एक्ससिटेड हो जाता है क्योंकि यह men grooming का सबसे important पार्ट माना जाता है | इसीलिए जब किसी को कोई चैलेंज देते हैं या फिर सच्‍चाई का दावा करते हुए गलत साबित होने पर अधिकतर लोग अपनी मूंछ कटवा देने जैसी बातें करते हैं, स्लिये यह कहना गलत नहीं होगा की मूछें मर्दों की आन बान शान सब कुछ है । लड़कों के चेहरे में आपकी दाढ़ी मूंछ आपकी पर्सनालिटी का अहम हिस्‍सा मानी जाती हैं।


Letsdiskusscourtesy-YouTube


आइए इसलिए हम आपको बतातें है आप कैसे रखें स्टाइलिस्ट और ट्रेंडिंग मूछें -



courtesy -Pinterest


- पेन्सिल थिन मुस्टैच -
अगर आप भी मूंछ बढ़ाने के शौकीन हैं या आप अपने मूंछ के स्‍टाइल से परेशान हो चुके हो तो आप पेन्सिल थिन मुस्टैच अपना सकते सकते है | यह स्‍टाइल काफी ट्रेंड में है। मूंछों के इस स्टाइल में आपके अपर लिप के बीचोबीच आपकी मूछों को लंबी और पतली शेप दी जाती है और मूंछों के ऊपर और नीचे क्लीन कर दिया जाता है। इसमें आपका लुक सोबर लगता है |

courtesy-bollywoodhungama.com
- हॉर्स शू मुस्टैच -
हॉर्स शू मुस्टैच, इस स्‍टाइल के नाम से आप इसका थोड़ा बहुत अंदाजा लगा सकते हैं। जी हां इसे लोग घोड़े का नाल के जैसा डिज़ाइन समझा जा सकता है | हॉर्स शू मुस्टैच स्‍टाइल U शेप में होती है। फेस पर इस स्टाइल की मूंछ उलटे U के जैसी लगती है।

courtesy-Outfit Trends

- रॉयल बियर्ड लुक -
रॉयल बियर्ड लुक आप दुबई और सऊदी अरब के अमीर शेखों के चेहरों पर ज्यादातर देखेंगे | कभी यह स्टाइल इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली ने भी अपना रखा था। यह एक ऐसा स्टाइल है जिसे बहुत सारे लोग फॉलो करते है |



2
0

');