Others

रेलवे ने कौन सी नई गाइडलाइंस जारी की है?

image

| Updated on January 17, 2022 | others

रेलवे ने कौन सी नई गाइडलाइंस जारी की है?

2 Answers
329 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on January 15, 2022

कोरोना के तीसरी लहर के आने से सरकार ने कुछ नए नियम भारत के हर राज्य मे लागू किये है, जो व्यक्ति वैक्सीन की 1डोज़ और 2 डोज़ दोनों लगवा लिया है और उसके पास दोनों डोज़ की वैक्सीन सर्टिफिकेट है उसी व्यक्ति को ट्रैन की टिकट दी जाएगी, वही व्यक्ति ट्रैन मे बैठ सकता है। जो व्यक्ति 1डोज़ वैक्सीन लगवाया है, उनको ट्रैन की टिकट नहीं दी जा रही है, उनको ट्रैन मे बैठने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 15, 2022

हमारे देश में कोरोनावायरस और ओमीक्रोन के नए मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है और तीसरी लहर भी तेजी से पांव पसार रहा है तो इस कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हमारे रेल मंत्री ने कुछ नई गाइडलाइंस बनाई है जिनका पालन करके हम इस संक्रमण को कम कर सकते हैं सरकार ने रेल अधिकारियों को आदेश दिया है कि जिन व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगी होगी उन्हें स्टेशन के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। और बिना मास्क के भी एंट्री नहीं मिलेगी इसलिए मास्क लगाना सभी को अनिवार्य रहेगा। और जब यात्री टिकट लेने जाएगा तो उसे करोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट दिखाना होगा और जिसके पास सर्टिफिकेट होगा उसी को टिकट मिलेगी और जिसके पास सर्टिफिकेट नहीं होगा उसे टिकट नहीं मिलेगी।Loading image...

0 Comments