डेली सोप में आने वाले कुंडली भाग्य में अब तक आपने देखा है कि किस तरह शर्लिन पृथ्वी को शादी करने लिए उस पर दबाब डालती है और उसके बाद पृथ्वी उसकी बात मानकर उससे शादी के लिए तैयार हो जाता है | जब शर्लिन और पृथ्वी मंदिर में शादी कर रहे होते हैं तो तभी सरला आंटी वहाँ पहुँच जाती है और उन्हें रंगें हाथों पकड़ लेती है और साथ ही शर्लिन को कहती है कि वह लुथरा परिवार तुम्हारी सब सच्चाई बता देगी | सरला और शर्लिन के बीच काफी गरमा गर्मी वाली बातें होती है , जिसका फायदा उठाकर पृथ्वी वहाँ से भाग जाता है |
Loading image... (Courtesy : Times Now )
वैसे शर्लिन को कोई फर्क नहीं पड़ता क्योकिं वह सरला को उल्टा ही कह देती है कि वो करीना आंटी से बोल देगी की आप चाहती ही नहीं कि मेरी शादी ऋषभ से हो क्योंकि आप प्रीता की शादी ऋषभ से करवाना चाहते हो | वहीं दूसरी तरफ पार्टी में मेहुल जो कि एक नया कैरेक्टर है , करन को बताता है कि उसे प्रीता अच्छी लगने लगी है | प्रीता जिस तरह से सब कुछ मैनेज करती है ,उसकी ये quality मुझे बहुत अच्छी लगी |