Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ram kumar

Technical executive - Intarvo technologies | पोस्ट किया |


2019 की कौन सी 6 फिल्में है जिसमें करण जौहर अच्छी कमाई कर सकते हैं ?


4
0




Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


करण जौहर जिनका नाम ही काफी है | फिल्म इंडस्ट्री में इनका नाम उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना इनका काम | साल 2019 में करण जौहर की कुछ फिल्में आ रही हैं, जिससे अच्छी ख़ासी कमाई हो सकती है | आइये जानते हैं वो कौन सी फिल्में है जिनसे करण जौहर अच्छी कमाई करेंगे |


- स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 :-
करण जौहर इस साल 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' फिल्म लाने वाले है | इस फिल्म में करण जौहर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को लांच करेंगे और साथ ही इस फिल्म में अनन्या के साथ टाइगर श्रॉफ अभिनेता के रूप में नज़र आएँगे |

Letsdiskuss (Courtesy : ilubilu.com )

- ब्रह्मास्त्र :-
इस साल करण जौहर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को भी रिलीज करेंगे | इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक साथ नज़र आएँगे | 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी के द्वारा किया जाएगा |

(Courtesy : bollywoodkhabare.com )

- केसरी :-
करण जौहर की तीसरी फिल्म जो साल 2019 में रिलीज होगी वो है "केसरी" जिसमें मुख्य किरदार अक्षय कुमार निभाएंगे | "केसरी" फिल्म की शूटिंग ख़त्म हो गई है |

(Courtesy : news18.com )

- कलंक :-
करण जौहर की 2019 में आने वाली अगली फिल्म का नाम 'कलंक' है | सुनने में आया है, की यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी बजट की फिल्म होने वाली है | इस फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा समेत कई सारे अभिनेता और अभिनेत्री एक साथ नज़र आएँगे |

(Courtesy : YouTube )

- ड्राइव:-
करण जौहर ने कुछ समय पहले ही अपनी आने वाली फिल्म "ड्राइव" रिलीज़ की घोषणा की है | इसका टीज़र कुछ दिनों पहले ही रिलीज़ हुआ है | इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और सुशांत सिंह राजपूत नज़र आने वाले हैं |

(Courtesy : India TV )

- गुड न्यूज :-
करण जौहर की इस साल की एक और फिल्म 'गुड न्यूज' आएगी जिसमें फिर एक बार कई अक्षय और करीना साथ नज़र आएँगे और साथ ही कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी इस फिल्म में दिखाईदेंगे |

(Courtesy : Dailyhunt )

यह सभी फिल्म करण जौहर के लिए बहुत ही अहम् है |


2
0

');