भारतीय वायु सेना के पायलट पैरो में कौन स...

image

| Updated on December 18, 2020 | Education

भारतीय वायु सेना के पायलट पैरो में कौन से कागज चिपकाये रहते है?

1 Answers
1,621 views
S

@shwetarajput8324 | Posted on December 18, 2020

जब भारतीय एयरफोर्स ने डसॉल्ट राफेल के लिए पायलट के पहले बैच की एक छवि अपलोड की, तो बहुत से लोगों ने यह सवाल पूछा।

इसे घुटने का बोर्ड (kneeboard) (पैर के घुटने में लगा छोटा बोर्ड) कहा जाता है।

फाइटर जेट पायलट यात्री विमानों के पायलट की तरह चेक लिस्ट बुक सामान्य तौर पर खोलकर उलट-पुलट कर नहीं देख सकते क्योंकि उन्हें कई बार हवा में मनोवर करना पड़ता है और आवाज की गति से भी तेज उड़ना पड़ता है और उनकी मदद के लिए कोई को पायलट भी नहीं होता

इसलिए फाइटर जेट पायलट के दोनों पैरों पर विमान की जरूरी चैक लिस्ट चिपका दी जाती है ताकि वह सरलता से बिना अपने हाथों का उपयोग किए चेक लिस्ट को आसानी से पढ़ सके और इसकी बदौलत पायलट अपने पेरो का उपयोग करके अपने कागजी कार्रवाई सरलता से कर सकते है।

  • बायां पैर सामान्य विमान चेकलिस्ट के लिए उपयोग करते है।
  • दांया पैर में आपातकालीन प्रक्रियाओं के लिए चेक लिस्ट लगी होती है

सामान्य से लेकर आपातकालीन प्रक्रियाओं तक, चेकलिस्ट तय करती है कि विमान को ऑडियो-विजुअल चेक सहायता प्रदान करके सही ढंग से संचालित किया जाता है।

Loading image...



0 Comments