Marketing Manager | पोस्ट किया |
student in journalism | पोस्ट किया
टुंडे कवाब लखनऊ की चौक बाजार स्थित टुण्डे की दुकान लगभग 112 साल पुरानी है। ...
बॉम्बे पाव भाजी
बाजपेई की कचौड़ी
बास्केट चाट
प्रकाश की कुल्फी
पाया की नहारी
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
0 टिप्पणी
B.A. (Journalism & Mass Communication) | पोस्ट किया
नवाबों के शहर लखनऊ में सिर्फ नवाबों के लिए नहीं बल्कि यहाँ के खाने के लिए भी जाना जाता हैं | ऐसे में यहाँ आने वाला हर टूरिस्ट सबसे पहले इस बात की तलाश करता है की यहाँ की नवाबी के अलावा वो क्या खाने की जाएँ | तो चलिए आज हम आपको लखनऊ के फेमस फ़ूड स्टाल्स के बारे में बतातें हैं | जहाँ आपको बेहतरीन लाजवाब और सबसे अच्छी खाने की चीज़ें मिलेगी |
टुंडे कबाब
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
लखनऊ को नवाबों का शहर कहा जाता है, लखनऊ खाने के लिए भी जाना जाता है।
बास्केट चाट :- लखनऊ चाट के लिए भी मशहूर है।यहां के हजरतगंज रायल कैफे की बास्केट चाट चटपटा और स्पाइसी खाने वालों को खूब पसंद आती है। आलू की टिक्की,मटर,मीठा दही, खट्टा मीठी इमली की चटनी उसके ऊपर अनार के दाने से सजी यह चाट एक खास तरीके के मसाले के उपयोग करके बनाई जाती है। इसे जो भी खाता है उंगलियां चटता रह जाता है।
कुछ इलाज और स्वादिष्ट खाने के बाद अक्सर लोगों का मन कुछ मीठा खाने के लिए होता है।अपनी इस इच्छा को आप यहां की अमीनाबाद की 'प्रकाश की कुल्फी' खाकर पूरा कर सकते हैं। एक खास तरह के फालूदा कुल्फी क्रीम और दूध ड्राई फ्रूट्स, कॉर्न फ्लोर और केसर से बनाई गई कुल्फी यह लोगों को बहुत पसंद आती है।अगर आप कभी लखनऊ आए तो अमीनाबाद और गोमती नगर ब्रांच में जरूर आए। और प्रकाश की कुल्फी का लुप्त दिखाए।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
लखनऊ शहर का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा जिसे पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है और इसे नवाबों का शहर भी कहा जाता है आज हम आपको बताएंगे कि लखनऊ में खाने के लिए कौन-कौन सी जगह बहुत ही मशहूर है।
जब भी आप कभी लखनऊ घूमने जाए तो लखनऊ की चौक बाजार में स्थित टुंडे कबाब की 112 वर्ष पुरानी दुकान है जहां पर आपको टुंडे कबाब खाने को मिलेंगे इसे यदि आप एक बार खा लेंगे तो आप उंगली ही चाटते रह जाएंगे।
इसके अलावा मलाई की गिलोरी यानी कि यह एक प्रकार की मिठाई है जो आपको लखनऊ की हर दुकानों में प्राप्त हो जाएगी एक बार आपको इस मिठाई का सेवन अवश्य करना चाहिए।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों लखनऊ शहर को कौन नहीं जानता है लखनऊ शहर को नवाबों का शहर भी कहा जाता है आज हम किस पोस्ट में आपको बताएंगे कि लखनऊ की कौन सी जगह खाने के लिए मशहूर है लखनऊ में खाने की मशहूर जगहों में से एक है टुंडे कबाब की दुकान। कबाब बनाने में लगभग 100 तरह के मसालों का उपयोग किया जाता है यहां का कबाब लोग बहुत पसंद करते हैं। और कबाब के साथ रूमाली रोटी भी बहुत पसंद की जाती है। बास्केट चाट लखनऊ की फेमस चाट है इस चार्ट खाना बहुत लोग पसंद करते हैं इसमें आलू की टिक्की, मटर, मीठा दही, खट्टी मीठी चटनी के साथ इस चार्ट को सर्व किया जाता है। इस चाट को लोग उंगलिया चाट के खाते हैं।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों क्या आप जानते हैं कि लखनऊ की कौन सी जगह खाने के लिए मशहूर हैं।नवाबी मोहम्मद और इस शहर की हवा में व्याप्त अलसी के बीच, भोजन ही उन्हें सक्रिय करता हैं।आज हम आपको लखनऊ के फेमस फ़ूड स्टाल्स के बारे में बतातें हैं | जहाँ आपको बेहतरीन लाजवाब और सबसे अच्छी खाने की चीज़ें मिलेगी |
यहां पर खाने के लिए जगहों की सूची दी गई है।
टुंडे कबाबी
रहीम के कुलचा नाहारी
रत्ती लाल का खास्ता
प्रकाश की कुल्फी
शर्मा टी स्टॉल
जैन चाट वाला
राजा ठंडाई
माखन मलाई चौक
इदरीस की बिरयानी
छप्पन भोग की मिठाइयाँ
चौक पर छोले भटूरे
विविधा नगर में आर्केस्ट्रा चैट
चौक पर शीरमाल
अवधी बिरयानी में वाहिद की बिरयानी।
बास्केट चाट लखनऊ की फेमस चाट है इस चार्ट खाना बहुत लोग पसंद करते हैं इसमें आलू की टिक्की, मटर, मीठा दही, खट्टी मीठी चटनी के साथ इस चार्ट को सर्व किया जाता है। इस चाट को लोग उंगलिया चाट के खाते हैं।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्त चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि लखनऊ की कौन सी जगह खाने के लिए मशहूर है यदि आपको नहीं पता तो आप इस पैटर्न में को जरूर पढ़ें। लखनऊ सिर्फ मांसाहारी भोजन के लिए मशहूर है,इसके लिए आपको चौक स्थित मुबीन और रहीम की नहारी जाना होगा जो पूरे लखनऊ शहर में फेमस है। और जब भी आप कभी लखनऊ घूमने जाए तो लखनऊ की चौक बाजार में स्थित टुंडे कबाब की 112 वर्ष पुरानी दुकान है,आज भी मशहूर है।लखनऊ चाट के लिए भी मशहूर है।यहां के हजरतगंज रायल कैफे की बास्केट चाट चटपटा और स्पाइसी खाने वालों को खूब पसंद आती है। और लखनऊ का स्ट्रीट फूड कबाब बहोत ही लाजवाब है इसे सभी लोग खाना काफी पसंद करते हैं। यह कबाब लखनऊ का फेमस फूड है।
0 टिप्पणी