कौन सा पेशा ऐसा है जिसकी कमाई हमारी सोच से भी ज़्यादा है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

@letsuser | पोस्ट किया |


कौन सा पेशा ऐसा है जिसकी कमाई हमारी सोच से भी ज़्यादा है?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


आज के दौर में हर इंसान खूब पैसा कमाना चाहता है। लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते है अगर अच्छी कमाई हो तो। इसीलिए यह सवाल बार बार सामने आता है की आखिर वो कौनसा पेशा है जिसमे इंसान सबसे ज्यादा कमाई कर सकता है। वैसे देखा जाए तो यह बात निर्भर करती है की आप कितनी महेनत करते है और कौन से क्षेत्र में काम करते है। एक चायवाले से लेकर ब्यूटी पार्लर तक के क्षेत्रो में काफी कमाई मिल सकती है।

Letsdiskuss सौजन्य: इकनोमिक टाइम्स


ब्यूटी पार्लर या सलून ऐसा पेशा कहा जा सकता है की जिस में आज के समय में सबसे ज्यादा इनकम होती है। वैसे कोचिंग क्लासेज और होटल भी तगड़े मुनाफे वाले पेशे है पर इन सब में इंसान किस तरह बिज़नेस चलाता है वो इम्पोर्टेन्ट रहता है। पॉलिटिक्स भी एक ऐसा फील्ड है जिस में छोटे से छोटे लेवल के इंसान को भी तगड़ी कमाई होती है। इसके अलावा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर और रियल एस्टेट ब्रोकर के पेशे भी कमाई करने के हेतु काफी फायदेमंद है। हालांकि हर पेशे में इंसान का अपना हुन्नर ही सबसे ज्यादा जरुरी चीज है और अगर हुन्नर है तो कोई भी क्षेत्र में अच्छी कमाई करना मुमकिन है।



0
0

@letsuser | पोस्ट किया


ब्यूटी पार्लर खुदका शुरू होगया, तो बस आपकी हाथ थ्रेडिंग करनी जाननी चाहिए। फिर आपको कमाई जी भर कर होता है।

गली गली में पार्लर है, जिसमें हर दिन कुछ नहीं तो चार थ्रेडिंग, और चार पांच बाल काटने आती ही है। और पार्लर में आप मेहंदी बनाते हो तो कार्लो बात, १०० रुपया का मेहंदी को कम से कम पांच जन लगाएंगे। एक हात में खाली सीधा साधा डिजाइन बनाए तो भी कम से कम ३०० रुपए लेते हैं।



0
0

');