हनी सिंह के कौन से गाने ने जीता सॉन्ग ऑफ...

R

Ram kumar

| Updated on February 23, 2019 | Entertainment

हनी सिंह के कौन से गाने ने जीता सॉन्ग ऑफ द ईयर अवार्ड?

1 Answers
587 views
K

@komalverma6596 | Posted on February 23, 2019

रैप किंग हनी सिंह का नाम सुनते ही पैर अपने आप थिरकने को तैयार हो जाते है आखिर थिरके भी क्यों ना, हनी सिंह न केवल रैप किंग है बल्कि वह सफल संगीत निर्माता,गायक और फिल्म अभिनेता भी हैं। भले ही लम्बे समय से रंग किंग हनी सिंह ने म्यूजिक और रैप से दूरी बना रखी थी लेकिन उनका जलवा अब तक बरकरार है |


Loading image...

(courtesy -Twitter )

आपको बता दू की हनी सिंह के कम बैक के बाद उनके सांग "मखना" को जनता की तरफ से बेशुमार प्यार मिला और इस प्यार और फैन फ़ॉलोइंग्स की वजह से " दिल चोरी " सांग को सॉन्ग ऑफ द ईयर अवार्ड मिला | आवार्ड मिलने की ख़ुशी को हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये सभी लोगों के साथ सांझा किया जिसमें उनकी माँ और सासू माँ अवार्ड को हाथ में लिए हुए है, और हनी सिंह ने लिखा मेरी माँ सासू माँ 'दिल चोरी " के लिए मिले सांग ऑफ़ थे ईयर अवार्ड को ले कर बहुत खुश नज़र आ रहे है |

0 Comments