Media specialist | पोस्ट किया
रैप किंग हनी सिंह का नाम सुनते ही पैर अपने आप थिरकने को तैयार हो जाते है आखिर थिरके भी क्यों ना, हनी सिंह न केवल रैप किंग है बल्कि वह सफल संगीत निर्माता,गायक और फिल्म अभिनेता भी हैं। भले ही लम्बे समय से रंग किंग हनी सिंह ने म्यूजिक और रैप से दूरी बना रखी थी लेकिन उनका जलवा अब तक बरकरार है |
0 टिप्पणी