मधुर भंडारकर की ग़ालिब में कौन सा स्टार न...

S

| Updated on April 19, 2019 | Entertainment

मधुर भंडारकर की ग़ालिब में कौन सा स्टार नज़र आ सकता है ?

1 Answers
1,150 views
K

@komalverma6596 | Posted on April 19, 2019

इन दिनों बॉलीवुड में मधुर भंडारकर की फिल्म ग़ालिब ज़ोरो - शोरो से चर्चा का विषय बनी हुई है , और अब इस फिल्म को ले कर ऐसा कहा जा रहा है की इस फिल्म के मुख्य किरदार के लिए शाहरुख़ खान का चयन किया गया है लेकिन अभी शाहरुख़ खान किसी भी फिल्म को ले कर जल्दी बाज़ी नहीं करना चाहते इसलिए उन्होनें इसके लिए हामी नहीं भरी है |


Loading image...

(courtesy-Hindustan Times)


आपको बता दें बॉलीवुड के किंग खान ने यह फैसला अपनी फिल्म जीरो के फ्लॉप होने के बाद किया है , इसलिए अब वह किसी की फिल्म की कहानी को चुनने के लिए किसी जल्दबाज़ी में नहीं पड़ना चाहते है |

Loading image...
(courtesy-The National)

साथ ही शाहरुख़ से जुडी यह खबरें भी सामने आ रही है कि उन्होनें मधुर भंडारकर की फिल्म ग़ालिब की स्क्रिप्ट पढ़ कर अपना इंट्रेस्ट दिखाया और उम्मीद जताई जा रही है की वह इस कहानी के लिए जल्द ही हामी भर देंगे , हालांकि दूसरी तरह इस फिल्म के लिए सुशांत सींग राजपूत का नाम भी तय किया गया है |
Loading image... (courtesy-Times of India)

हालांकि इस पूरे मामले पर आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है | लेकिन शाहरुख़ खान ने एक इंटरव्यू में बताया की वह अपनी आने वाली फिल्म का ऐलान जून में करेंगे |


0 Comments