Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rohit Valiyan

Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | पोस्ट किया |


कौन से काम बिना PAN Card के नहीं होंगे ?


0
0




| पोस्ट किया


यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो बिना पैन कार्ड के आप अपना अकाउंट किसी भी बैंक में नहीं खुलवा सकते हैं क्योंकि किसी भी बैंक में खाता खुलवाने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है इसलिए पैन कार्ड बनवाना बहुत ही जरूरी होता है और इसे बनवाना बहुत ही सरल है इसलिए आप किसी भी ऑनलाइन सेंटर पर जाकर अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं और यह जल्दी बनकर आपको मिल जाता है ।

और यदि आप बैंक में एक बार 50,000 से अधिक पैसा जमा करना चाहती है तो बिना पैन कार्ड के आप 50,000 से अधिक पैसे जमा नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको पैन कार्ड की जरुरत पड़ती है।Letsdiskuss


0
0

Occupation | पोस्ट किया


बैंक मे अकाउंट खोलनवाने पर आधार कार्ड के साथ -साथ अब पैन कार्ड भी लगने लगा है।यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो बैंक मे अकाउंट नहीं खुल सकता है, जितना जरूरी आधार कार्ड है उतना ही जरूरी पैन कार्ड हों गया है।

•आप 2लाख रुपए से ज्यादा के गहने खरीदते है तो आपके पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है तभी आप ज्वेलरी खरीद पाएंगे।

•आप बैंक मे 50 हज़ार से ज्यादा कैश जमा करते है तो आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए तभी आपका पैसा बैंक मे जमा होगा।

• यदि आपके बच्चे कही भारत विदेश मे रहकर पढ़ाई करते है और आप उनको पैसे भेजना चाहते है तो उसके लिए आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए तभी आप पैसे विदेश के लिए ट्रांसफर करवा सकते है।

Letsdiskuss


0
0

Accountant, (Kotak Mahindra Bank) | पोस्ट किया


सरकारी दस्तावेजों में आधार कार्ड और वोटर कार्ड बहुत जरुरी है, उन दस्तावेजों में अब पेन कार्ड भी बहुत जरूरी हो गया है | अब कई जगहों पर इसका इस्तेमाल करने के बाद ही काम होगा बिना पेन कार्ड के कुछ काम ऐसे हैं जो संभव नहीं है | पैन कार्ड का प्रयोग पहचान पत्र के रूप में किया जाता है और किसी भी प्रकार के कैश ट्रांजेक्शन में पेन कार्ड का प्रयोग किया जाता है |

आइये जानते हैं अब पेन कार्ड के बिना कौन से काम नहीं होंगे -

1. अगर कोई भी व्यक्ति एक साल में 2.5 लाख से ज्यादा का ट्रांजैक्शन करते हैं तो इसके लिए पैन कार्ड की जरूरत होगी |

2. जिस भी व्यापार का टर्नओवर 5 लाख से ज्यादा होगा, उनके लिए पेन कार्ड की जरूरत होगी, और साथ ही व्यापार शुरू करने के लिए भी पेन कार्ड की जरूरत होगी |

3. अब बाइक या कार खरीदने पर भी पेन कार्ड की जरूरत होगी |

4. अब अगर आप अपनी 10 लाख से ज्यादा की संपत्ति बेचते हैं तो भी आपको पेन कार्ड का प्रयोग करना होगा |

5. 2 लाख से ज्यादा कीमत का आप कोई भी सामान लेते हैं तो उसके लिए भी आपको पेन कार्ड की आवश्यकता होगी |

6. अब बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए भी आपको पेन कार्ड की जरूरत होगी, और आप किसी भी अकाउंट पर 50 हजार से ज्यादा पैसे जमा करते हैं तो भी पेन कार्ड की जरूरत होगी |

7. 50 हजार से अधिक अमाउंट का लाइफ इंश्योरेंस लेने पर भी पेन कार्ड का प्रयोग करना आवश्यक है |

8. म्यूचुअल फंड, बांड, फॉरेन करेंसी, इन सब पर निवेश करने के लिए भी पैन कार्ड की जरूरत होगी |

9. अगर आप 1 लाख रुपये से ज्यादा कीमत का अनलिस्टेड शेयर खरीदते हैं तो आपको पेन कार्ड की जरूरत होगी |

10. सबसे महत्वपूर्ण बात नियम के अनुसार अब पैन कार्ड की जगह पैन नंबर से काम नहीं चल पाएगा इन सभी काम के लिए आपको अपने पास पेन कार्ड ही दिखाना होगा |

Letsdiskuss (Courtesy : vakilsearch.com )


0
0

');