विराट कोहली के दो ट्रंपकार्ड कौन हैं जिन...

R

| Updated on April 15, 2019 | Sports

विराट कोहली के दो ट्रंपकार्ड कौन हैं जिन्हें वो विश्वकप में शामिल करना चाहते हैं ?

1 Answers
800 views
A

@amankumar6752 | Posted on April 16, 2019

क्रिकेट प्रेमियों को तो मैच चाहे जो भी हो उनको मैच देखने का अलग ही उत्साह रहता है और जब बात किसी खिलाड़ी के बारें में हो तो सभी फेन्स अपना ओपेनियन देने में भी नहीं चूकते । जैसा कि अपनी IPL का क्रेज़ है जो अभी तक सभी के दिमाग में छाया हुआ है । उसके बाद सबसे बड़ा क्रेज़ विश्वकप का ,वैसे जब बात विश्वकप की हो रही तो उसके लिए इस बार टीम सेलेक्ट करने में टीम सिलेक्शन वालों को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी क्योकि पिछले 12-18 महीनों से विश्वकप की टीम के सिलेक्शन को लेकर ही चर्चा चल रही है उसके बाद IPL में चलने वाले मैच में भी सभी खिलाडियों कि परफॉर्मन्स देखने को मिल रही है ।



विराट कोहली की 15 खिलाड़ियों की टीम में उनकी पसंद के सभी बल्लेबाज और गेंदबाज पहले से ही तैयार हैं । इस बार भारतीय विश्वकप 2019 की इस टीम में साल 1983 के मैच की टीम की तरह ही कई ‘यूटिलिटी’ खिलाड़ी हैं, जो कि सिर्फ बैटिंग ही नहीं बल्कि मौका पड़ने पर बॉलिंग भी कर सकते हैं ।

Loading image... (Courtesy : India TV )

अब इस बीच एक खबर के अनुसार विराट कोहली दो खिलाड़ियों को अपना ‘ट्रंपकार्ड’ बनाना चाहते थे और वो दोनों ही खिलाड़ी भारतीय विश्वकप की टीम का हिस्सा होंगे। विराट कोहली के 2 ट्रम्प कार्ड खिलाड़ी हैं हार्दिक पांड्या और विजय शंकर

बात करें हार्दिक पांड्या की तो यह पहले से ही निश्चित था कि हार्दिक पंड्या भारतीय विश्वकप की टीम में शामिल है परन्तु विराट का दूसरा ट्रम्प कार्ड विजय शंकर हाल ही में शामिल हुआ और विजय शंकर ने विश्वकप में जगह हाल ही में चल रहे IPL 2019 के मैच में अपने अच्छे प्रदर्शन के कारण बनाई है । विजय शंकर Sunrisers Hyderabad की तरफ से खेल रहे हैं ।

विराट कोहली ने इन दोनों का सिलेक्शन बतौर ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में किया है । खबरों के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि विश्वकप में 15 खिलाड़ियों के साथ इन दोनों की जगह प्लेइंग 11 में भी पक्की है ।

वैसे तो विजय शंकर अपने अंतर्राष्ट्रीय मैच के शुरूआती समय में कोई खास प्रभाव नहीं दिखा पाए मगर उसके बाद भी विराट कोहली ने उन्हें यह मौका दिया और इतना ही नहीं विराट के इस फैसले में उनकी काफी आलोचना भी की गई । अब देखना यह है कि विराट के 2 ट्रम्प कार्ड को चुनने का फैसला कितना सही है ।

Loading image... (Courtesy : navodayatimes )



0 Comments