Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brijesh Mishra

Businessman | पोस्ट किया |


चंकी पांडेय के बाद कौन हो सकता है दूसरा शख्स बिग बॉस 13 के घर का मेहमान?


0
0




Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


सभी दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है की कब बिग बॉस आएगा और वह अपने चहिते कलाकार को शो में देखेंगे सलमान खान के विवादित टीवी रियल्टी शो बिग बॉस 13 को लेकर इन दिनों खबरों का बाजार गर्म है और एक के बाद एक कंटेस्टेंट आने की आशंका जताई जा रही है।

 

 

जानें - कौन है बिग बॉस का 13 पहला कंटेस्टेंट?

 

 

 
 
आए दिन आजकल इस टीवी शो से जुड़ने वाले सेलिब्रिटिज के नाम सामने आ रहे हैं और ये खासा उत्साह पैदा कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही हमने जानकारी दी थी कि इस टीवी शो में पहले पक्के तौर पर घर में एंट्री लेने वाले सेलिब्रिटी का नाम सामने आ चुका है और वो शख्स कोई और नहीं बल्कि चंकी पांडेय है | लेकिन अब इसके साथ दूसरी खबर भी आ रही है की इस शो का दूसरा कंटेस्टेंट भी फाइनल किया जा चुका है हालांकि अभी तक किसी भी बात को ऑफिशियली किसी की तरह से नहीं कहा गया है |
 
चंकी पांडे की एंट्री होने पर वो फैंस बहुत खुश हुए थे जो इस बॉलीवुड स्टार के सेंस ऑफ ह्यूमर से अच्छे से परिचित है। अब इस लिस्ट में दूसरा नाम भी जुड़ने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो घर में एंट्री करने वाला दूसरा चेहरा है टीवी स्टार सिद्धार्थ शुक्ला। सिद्धार्थ टीवी सीरियल बालिका वधू में शिव के किरदार में दर्शकों के फेवरेट बन चुके थे। सिद्धार्थ शुक्ला इस टीवी शो में आनंदी के दूसरे पति के रुप में दिखे थे। वो टीवी की दुनिया का जाना माना नाम है।
 
 
Letsdiskusscourtesy-TellyChakkar
 
इस टीवी शो के बाद सिद्धार्थ एक और सीरियल में दिखाई दिए थे। ये टीवी शो था दिल से दिल तक। इसमें भी फैंस ने उन्हें काफी पसंद किया था। लेकिन इसके बाद टीवी स्टार को अचानक ये सीरियल छोड़ना पड़ा। इसकी वजह रहा उनका टीवी शो के क्रिएटिव प्रोड्यूसर से विवाद। लेकिन अब उनके फैंस बहुत ही जल्दी उनको बिग बॉस के तेहरवें सीजन में देख सकते है |
 
 
 

 


0
0

');