phd student | पोस्ट किया
0 टिप्पणी
कोरोना वायरस के खतरे से लड़ने के लिए आम आदमी से लेकर स्पोर्ट्स स्टार्स और फिल्म अभिनेताओं ने प्राधानमंत्री को धन राशि दे कर सहायता का हाथ बढ़ाया है| सभी बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी सहयोग राशि सोशल मीडिया पर शेयर की और ज्यादा से ज्यादा लोगो को सहायता का हाथ बढ़ाने के लिए मोटीवेट किया है| अब तक भारत में कुल 1071 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है| अभिनेताओं के अलावा कई नामी बिजनेसमैन इस महामारी से लड़ने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। तो चलिए आपको बतातें है किस अभिनेता या किस स्पोर्ट्स स्टार ने पीएम मोदी केयर में कितना फण्ड दिया है|
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सहायता राशि का हाथ बढ़ाते हुए अपनी दरियादिली का प्रमाण दिया| उन्होनें कोरोना से लड़ने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपये दान किए हैं। इसके अलावा उन्होनें कंपनी ने अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों जिनकी मासिक आय 30,000 रुपये से कम है उन्हें इस महीने में दो बार सैलरी देने को कहा है। साथ ही उन्होनें मुंबई में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 100 बेड का हॉस्पिटल बनाया है। यह देश का पहला हॉस्पिटल है, जो सिर्फ कोरोना संक्रमितों मरीजों के इलाज के लिए तैयार किया गया है।
इस लिस्ट में एक नाम महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का भी है जिन्होनें कोरोना से राहत पाने के लिए ट्विटर के ज़रिए ऐलान किया कि अगर ज़रूरत पड़ी तो वह अपने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में अस्थाई वेंटिलेटर बनाने का काम शुरू करेंगे और अपनी सैलरी का 100 फीसदी योगदान देंगे। महिन्द्रा हॉलिडेज में रिजॉर्ट को अस्थायी केयर फैसिलिटीज के तौर पर देने के लिए भी ग्रुप तैयार है।
इसके आलावा वेदांत रिसोर्स के चेयरमैन, अनिल अग्रवाल ने भी 100 करोड़ रुपए की मदद दी है। इससे सरकार को महामारी से निपटने में मदद मिलेगी।
इस लिस्ट में एक नाम फेमस कंपनी इन्फोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति ने कोरोना से लड़ने के लिए 20 करोड़ रुपए दान दिए हैं।
इसके अलावा टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा कोविड-19 के ख़िलाफ़ जारी लड़ाई में 500 करोड़ रुपये की मदद की और यह पैसे फ़्रंटलाइन पर काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए चिकित्सा, रेस्पिरेटरी सिस्टम, टेस्टिंग किट्स में काम आएंगे| इसके अलावा वह अपने कर्मचारियों को बिना किसी कटौती के पूरी सैलरी देगी।
इसके अलावा अभिनेता विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने गुप्त दान किया है और ज्यादा से ज्यादा लोगो को ऐसा करने की सलाह दी है|
बॉलीवुड के स्टार खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रूपए का दान दिया|
0 टिप्पणी