भारतीय क्रिकेट में यदि महिलाओं की बात करें तो गर्व से सीना चौड़ा कर भारत को गौरवान्वित महसूस कराने वाली खिलाड़ी मिताली राज का सबसे ऊपर नाम आता है | मिताली राज ने एक ऐसा कारनामा किया है, जिसे विश्व की कोई भी महिला खिलाड़ी नहीं कर पाई | भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान ने एक दिवसीय यानी वनडे मैचों मिताली राज ने वर्ल्ड क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है | मिताली सिर्फ क्रिकेट में सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी ही नहीं बल्कि सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है |
मेन्स इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में जैसे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड है, बिल्कुल वैसा कीर्तिमान अब वर्ल्ड वुमन में भारतीय खिलाड़ी मिताली राज के नाम है | पिछले साल 2017 में भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला गया | इस मैच में उतरते ही मिताली ने यह रिकॉर्ड बनाया | उन्होंने इंग्लैंड की खिलाड़ी चार्लोट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ा | मिताली टेस्ट क्रिकेट मैच में दोहरा शतक बनाने वाली पहली महिला है | जून 2018 में, मिताली राज टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 2000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बनी | मिताली राज भारत की पहली ऐसी महिला खिलाड़ी है जिन्होंने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 2 हजार या इससे ज्यादा रन बनाये |