इमरान खान कौन है,पाकिस्तान मे रैली के दौ...

K

| Updated on March 14, 2018 | News-Current-Topics

इमरान खान कौन है,पाकिस्तान मे रैली के दौरान किसने इमरान खान पर जूता फेंक के मारा ?

1 Answers
640 views
S

@satnaamsingh8753 | Posted on March 14, 2018

ये पाकिस्तान है कोमल जी यहाँ जो हो वो कम है | आपको बता दे ये जो घटना हुए है ये इन महीने के तीसरी घटना है इससे पहले भी पाकिस्तान मे ऐसा दो बार हुआ है | जैसा इमरान खान के साथ हुआ | पहले आपको बता दे इमरान खान कौन है |

इमरान खान एक सेवानिवृत्त पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं,1971-1992 तक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए खेले और 1982 से 1992 के बीच, आंतरायिक कप्तान रहे। अप्रैल 1996 में ख़ान ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (न्याय के लिए आंदोलन) नाम की एक छोटी और सीमांत राजनैतिक पार्टी की स्थापना की और उसके अध्यक्ष बने और जिसके वे संसद के लिए निर्वाचित केवल एकमात्र सदस्य हैं।

पंजाब प्रांत के गुजरात शहर में एक रैली के दौरान पाकिस्तानी तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान पर एक जूता फेंका गया | ये घटना उस वक़्त की है जब इमरान खान एक वाहन पर चढ़ कर लोगों को संबोधित कर रहे थे | उसी समय उस रैली की भीड़ से एक जूता फेंका गया और पीटीआई नेता अलीम खान को जा लगा | वह इमरान खान के ठीक दाहिने तरफ खड़े थे | भीड़ ने हमलावर पर काबू पा लिया | इस घटना के तुरंत बाद इमरान ने अपना भाषण बंद कर दिया | पाकिस्तान में एक सप्ताह के भीतर नेताओं पर जूता फेंकने की ऐसी यह तीसरी घटना है |

पाकिस्तान मे यह एक महीने में होने वाली घटना का ये तीसरा मामला है | इससे पहले रविवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर लाहौर में जूता फेंका गया था | ये जूता फेंकने वाला एक छात्र था | शनिवार को भी लाहौर से 100 किमी दूर सियालकोट में विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद शरीफ पर एक प्रोग्राम के दौरान स्याही फेंकी गई थी |



Loading image...

0 Comments