लक्ष्मी अग्रवाल कौन है और वो न्यूज़ में क...

image

| Updated on December 11, 2019 | Entertainment

लक्ष्मी अग्रवाल कौन है और वो न्यूज़ में क्यों है

2 Answers
1,147 views
P

@poojamishra3572 | Posted on December 11, 2019

लक्ष्मी एक एसिड अटैक पीड़िता हैं । जो दिल्ली की रहने वाली है | 32 साल का नदीम खान नाम का एक लड़का उनसे शादी करना चाहता था लेकिन लक्ष्मी को ये रिश्ता बिल्कुल मंजूर नहीं था । इस वजह से साल 2005 में लक्ष्मी, खान मार्केट में एक किताब की दुकान की ओर जा रही थीं । यहीं पर उनके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। लक्ष्मी सड़क पर ही गिर गईं । वो दर्द से तड़प रही थीं।तब एक टैक्सी ड्राइवर वहां आया और लक्ष्मी को पास में स्थित सफदरजंग अस्पताल में ले गया । लक्ष्मी ने एक इंटरव्यू में अपनी दर्दनाक कहानी सुनाई थी । उन्होंने बताया था, 'उस वक्त ऐसा लगा जैसे मेरे पूरे शरीर पर किसी ने आग लगा दी हो । मेरी सारी खाल निकलकर बाहर आ गई थी ।जब मैंने अटैक के बाद पहली बार खुद को शीशे में देखा तो मुझे ऐसा लगा कि मेरा सबकुछ बर्बाद हो गया है । वह मेरे जीवन का सबसे दर्दनाक हादसा था | मगर वह इस हादसे से कमजोर नहीं पड़ीं और साल 2006 में लक्ष्मी ने एक पीआईएल डाली और सुप्रीम कोर्ट से एसिड बैन करने की मांग की । इसके बाद लक्ष्मी उन सैकड़ों एसिड अटैक पीड़िताओं की आवाज बन गईं जो अपने लिए न्याय मांग रही थीं । उस समय लक्ष्मी को अमेरिका की पूर्व पहली महिला मिशेल ओबामा से 'साहस के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला पुरस्कार' मिला था ।



Loading image... -news18


इन दिनों उनके चर्चा में रहने का विषय यह है मेघना गुलज़ार के डायरेक्शन में बनने वाली नयी फिल्म छपाक उनके जीवन की सच्ची कहानी है जिसमें मुख्य किरदार में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेस्सी नज़र आयेंगें | इस फिल्म को फॉक्स स्टार, दीपिका पादुकोण का 'केए एंटरटेनमेंट' और मेघना गुलजार मिलकर प्रोड्यूसर कर रहे हैं । 'छपाक' को लेकर लक्ष्मी अग्रवाल का भी बयान आ चुका है । उन्होंने कहा था, 'मैं खुश हूं कि पर्दे पर मेरा किरदार दीपिका पादुकोण निभा रही हैं । मुझे उन्हें जज करने का कोई हक नहीं है । मुझे विश्वास है वो बहुत अच्छा करेंगी ।


0 Comments
S

@sreemoyeegupta1026 | Posted on January 16, 2020

लक्ष्मी अग्रवाल (जन्म 1 जून 1990) स्टॉप सेल एसिड और एक टीवी होस्ट के साथ एक भारतीय प्रचारक हैं। वह एक एसिड अटैक सर्वाइवर है और एसिड अटैक पीड़ितों के अधिकारों के लिए बोलती है।
0 Comments