किसे डेट कर रही है -कसौटी जिंदगी की 2- ...

V

| Updated on March 11, 2019 | Entertainment

किसे डेट कर रही है -कसौटी जिंदगी की 2- की प्रेरणा ?

1 Answers
968 views
K

@komalverma6596 | Posted on March 11, 2019

कसौटी जिंदगी की 2 की प्रेरणा यानी एरिका फर्नांडिस और उनके पहले शो के को-स्टार शाहीर शेख एक साथ दोबारा 'ये रिश्ते हैं प्यार के' शो में नज़र आने वाले है यह शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का स्पिन-ऑफ है। हमेशा से ही एरिका फर्नांडिस और शाहीर शेख के नाम को आपस में जोड़ा जाता है, और ऐसा माना जा रहा है की यह दोनों एक दूसरे को अपने पहले शो " कुछ रंग प्यार के " से डेट कर रहे है |


Loading image...

(Courtesy-northbool915)

अपने एक इंटरव्यू में शाहीर शेख ने बताया की अभी ऐसा कुछ नहीं है एरिका फर्नांडिस और वो एक दूसरे को डेट नहीं कर रहे है, और अपनी पर्सनल लाइफ के कमैंट्स को ले कर उन्होनें कहा की 'खबरों के मुताबिक मैं कई महिलाओं को डेट कर रहा हूं और दुनिया में मेरी 2-3 पत्नियां हैं। हालांकि एरिका और शाहिर दोनों की तरफ से अभी इस रिश्ते पर मोहर नहीं लगाई गयी है ,और शाहिर शेख के साथ - साथ एरिका ने भी इस रिश्ते को नाकारा है और कहा की हम दोनों अच्छे को-स्टार्स है |


0 Comments