किसे डेट कर रही है -कसौटी जिंदगी की 2- की प्रेरणा ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Vikas joshi

Sales Executive in ICICI Bank | पोस्ट किया |


किसे डेट कर रही है -कसौटी जिंदगी की 2- की प्रेरणा ?


1
0




Media specialist | पोस्ट किया


कसौटी जिंदगी की 2 की प्रेरणा यानी एरिका फर्नांडिस और उनके पहले शो के को-स्टार शाहीर शेख एक साथ दोबारा 'ये रिश्ते हैं प्यार के' शो में नज़र आने वाले है यह शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का स्पिन-ऑफ है। हमेशा से ही एरिका फर्नांडिस और शाहीर शेख के नाम को आपस में जोड़ा जाता है, और ऐसा माना जा रहा है की यह दोनों एक दूसरे को अपने पहले शो " कुछ रंग प्यार के " से डेट कर रहे है |


Letsdiskuss

(Courtesy-northbool915)

अपने एक इंटरव्यू में शाहीर शेख ने बताया की अभी ऐसा कुछ नहीं है एरिका फर्नांडिस और वो एक दूसरे को डेट नहीं कर रहे है, और अपनी पर्सनल लाइफ के कमैंट्स को ले कर उन्होनें कहा की 'खबरों के मुताबिक मैं कई महिलाओं को डेट कर रहा हूं और दुनिया में मेरी 2-3 पत्नियां हैं। हालांकि एरिका और शाहिर दोनों की तरफ से अभी इस रिश्ते पर मोहर नहीं लगाई गयी है ,और शाहिर शेख के साथ - साथ एरिका ने भी इस रिश्ते को नाकारा है और कहा की हम दोनों अच्छे को-स्टार्स है |  



0
0

Picture of the author