Others

मुकेश अंबानी या आईएएस अधिकारी कौन अधिक श...

A

aman jaan

| Updated on July 31, 2023 | others

मुकेश अंबानी या आईएएस अधिकारी कौन अधिक शक्तिशाली है?

2 Answers
758 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on July 10, 2019

वैसे तो यह तुलना सर्वथा अनुचित है पर फिर भी जब तुलना हो ही रही है तो जाहिर सी बात है की एक आईएएस अधिकारी मुकेश अंबानी की तुलना में अधिक शक्तिशाली होता है। वो न सिर्फ राज्यका प्रतिनिधि है पर सरकार का भी प्रतिनिधि है और भले ही मुकेश अंबानी काफी पैसे वाले है और एक कंपनी के समूह का प्रतिनिधित्व करते है पर कानून की नजर में वो भी एक आम आदमी ही है। वैसे अन्य नजरिये से देखा जाए तो यह महाशय काफी सारे जना प्रतिनिधि के ऊपर अपना आधिपत्य रख सकते है पर कानून ऐसा नहीं कर सकते।

Loading image... सौजन्य: टॉप न्यूज़

दूसरी बात यह है की एक आईएएस अधिकारी एक पुरे जिले का मुखिया है जब की अंबानी सिर्फ अपने समूह के। वो कोई सरकारी मुलाजिम नहीं और उनकी बात किसी को माननी है या नहीं यह सामने वाले पर निर्भर करता है पर जब एक आईएएस अधिकारी आर्डर देता है तो सारा प्रशासन उसे मानने ने के लिये प्रतिबद्ध होता है। अगर कानून की बात की जाए तो भी एक आईएएस अधिकारी की बात का ज्यादा महत्व रहता है। इसीलिए मेरी राय में मुकेश अंबानी से ज्यादा शक्तिशाली एक आईएएस अधिकारी होता है।


0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 30, 2023

आज यहां पर हम चर्चा करेंगे कि मुकेश अंबानी और आईएएस अधिकारी दोनों में कौन अधिक शक्तिशाली होता है तो मैं आपको बता दूं कि यह जाहिर सी बात है कि आईएएस अधिकारी सबसे अधिक शक्तिशाली होता है क्योंकि आईएएस अधिकारी अपने जिले का मालिक होता है जो आईएएस अधिकारी बोलेगा वही नियमों का पालन वहां के लोगों को करना होगा वही मुकेश अंबानी की बात की जाए तो वह केवल अपने कंपनी के मालिक हैं जिसकी बातें केवल सिर्फ कंपनी में काम करने वाले लोग ही मानेंगे अन्य लोग नहीं बाली की मुकेश अंबानी के पास पैसा अधिक है लेकिन आईएएस अधिकारी कौन से अधिक शक्तिशाली है।

Loading image...

0 Comments