बिग बॉस 13 का कौन है कंट्रोवर्सी किंग ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sneha Bhatiya

Student ( Makhan Lal Chaturvedi University ,Bhopal) | पोस्ट किया |


बिग बॉस 13 का कौन है कंट्रोवर्सी किंग ?


4
0




Content writer | पोस्ट किया


बिग बॉस के घर का नाम आये और कंट्रोवर्सी शब्द का इस्तेमाल न हो ऐसा नहीं हो सकता हैं | ऐसे में सीज़न तेरह का कंट्रोवर्सी किंग कौन हैं ये जानना बेहद इंट्रेस्टिंग होगा | बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो हैं जिसका इंतजार दर्शकों को साल भर होता है | यहां किचन पलिटिक्स से ले कर ग्लैमर तक की हर अदा देखने को मिलती है | चलिए आपके सवाल की तरफ बढ़ते हुए आपको बतातें है कौन है सीज़न तेरह का कंट्रोवर्सी किंग |

Letsdiskuss

-latestly
इस सीज़न में केवल सिद्धार्थ शुक्ला एक ऐसे व्यक्ति है जिनकी चर्चा घर से बाहर तक है | तो चलिए आपको उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ रोचक बातें बतातें है | साल 2008 में उन्होंने सोनी टीवी शो ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ से अपने अभिनय की शुरुआत की।
सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई में अशोक शुक्ला और रीता शुक्ला के घर हुआ। उनका परिवार प्रयागराज ( इलाहाबाद), उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। मगर सिद्धार्थ अपनी फैमिली के साथ बचपन से ही मुंबई में रहते हैं।
शुक्ला ने अपनी पढ़ाई सेंट जेवियर्स हाई स्कूल से पूरी की। उसके बाद उन्होंने इंटीरियर डिज़ाइनिंग में ग्रेजुएशन की। वह हमेशा से इंटीरियर डिज़ाइनर बनना चाहते थे मगर किस्मत की अल्टा पलटी ने उन्हें मॉडलिंग में डाल दिया |
सिद्धार्थ कई कंट्रोवर्सी का हिस्सा भी रहे। साल 2018 में रैश ड्राइविंग के मामले में 5000 रुपए की पेनाल्टी देने के बाद जमानत मिली ।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 22 जुलाई 2018 को सिद्धार्थ काफी तेज़ स्पीड में अपनी कार ड्राइव कर रहे थे। बाद में सिद्धार्थ ने अपना कंट्रोल खो दिया जिसके बाद उन्हें 5000 रुपये जुर्माना चुकाना पड़ा|
बिग बॉस कंटेस्टेंट रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई किसी से छिपी हुई नहीं है। दोनों की इस लड़ाई की शुरुआत कलर्स चैनल के शो दिल से दिल तक के सेट से हुई थी।
कुछ ख़बरों के मुताबिक बालिका वधु शो के दौरान उनकी को-एक्ट्रेस शीतल खंडाल और तोरल रासपुत्रा ने सिद्धार्थ पर बेवजह झगड़े करने के गंभीर आरोप लगाए थे |


और पढ़े- क्यूँ पुनीत सुपरस्टार को किया गया बाहर?


2
0

');