Others

होली पर बनी शायरियां कौन कौन सी है ?

| Updated on May 31, 2023 | others

होली पर बनी शायरियां कौन कौन सी है ?

3 Answers
989 views
J

@jessychandra5100 | Posted on March 19, 2019

हर कोई चाहता है वह अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को अलग अंदाज़ में होली की बधाई दें , इसलिए आज आपको होली पर बनी बेहतरीन शायरियों के बारें में बताएँगे जिसे पढ़ कर आप और आपके दोस्त सभी खुश हो जायेंगे , और एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला भी और मनोरंजक हो जायेगा |


Loading image...

(courtesy-The Indian Express)
1- खा के गुजिया, पी के भंग
लगा के थोड़ा-थोड़ा सा रंग
बजा के ढोलक और मृदंग
आओ खेले होली हम एक-दूजे संग

2-होली आई सतरंगी रंगों की बौछार लाई
ढेर सारी मिठाई और मीठा-मीठा प्यार लाई
आपकी जिंदगी हो मीठे प्यार और खुशियों से भरी
जिसमें समाए हों अनगिनत रंग
यही शुभकामनाएं देते हैं इस होली पर हम
3- हर रंग आप पर बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे
इतना रंग जाओ आप रंगों से कि
रंग छुड़ाने के लिए आप तरसे
4- प्यार के रंग से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई जात, ना कोई बोली,
हैप्पी होली

5- बसंत ऋतू की बहार,
चली हैं पिचकारी उड़ा हैं गुलाल,
रंग बरसे हैं नीले हरे लाल,
बधाई हो आपको होली का त्यौहार

Loading image... (courtesy-Front Bench)


6-कदम कदम पर खुशिया रहे
गम से कभी ना हो सामना
जिंदगी में हर ख़ुशी नसीब हो
मेरी तरफ से होली की शुभकामना
7-लाल गुलाबी रंग है
झूम रहा संसार
सूरज की किरण
खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

8- होली के इस पर्व पर
लगे रंग हर गाल
राष्ट्र रंग सब में रमे
हर घर हो खुशहाल
9-जो पूरी सर्दी नहीं नहाये
हो रही उनको नहलाने की तैयारी
बाहर नहीं तुम आये तो
घर में आकर मारेंगे पिचकारी
10-आज मुबारक, कल मुबारक
होली का हर पल मुबारक
रंग बिरंगी होली में
हमारा भी एक रंग मुबारक
हैप्पी होली




0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on November 10, 2022

होली का त्यौहार पूरे विश्व में धूमधाम के साथ मनाया जाता है यह बात तो आप सभी जानते हैं होली के त्यौहार में लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं तथा बधाइयां देते हैं इसलिए आज हम यहां पर लाए हैं कि होली के त्यौहार में आप किस तरह से लोगों को शायरियां सुना कर बधाइयां दे सकते हैं।

होली के त्यौहार पर बनी शायरियां कुछ इस तरह की है।

होली की गुलाल हो

रंगों का बहार हो

गुजिया की मिठास हो

सब के दिलों में प्यार हो

ऐसा होली का त्यौहार हो

होली मुबारक हो।

Loading image...

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on May 31, 2023

होली पर बनी कुछ शायरियां -

मोहब्ब्बत के रंग तुम पे बरसा देंगे,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हे भीगा देंगे
तुम पे बस हमारे ही प्यार के निशान दिखेंगे
कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगाएंगे,
हैप्पी होली मेरी जान।

सब रंगो मे पानी मिलाकर,
सतरंगी नदियाँ बहाई जाती है,
तब सबके चेहरे लाल हो जाते है,
होली की ऐसी खुमारी चारो तरह छायी है
लगा दो रंग आज कोई बचके ना जाने पाये,
होली मुबारक़ दोस्तों।Loading image...

0 Comments