Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


मयंक मानिक

Student-B.Tech in Mechanical Engineering,Mit Art Design and Technology University | पोस्ट किया | खेल


36 वर्ष की आयु मे विश्व के नंबर वन बनने वाले टेनिस खिलाडी कौन है ?


0
0




@letsuser | पोस्ट किया


स्विट्जरलैंड के विश्व प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने 16 फरवरी 2018 को वर्ष रोटरडम ओपन खिताब जीता. इस जीत के साथ ही वे विश्व रैंकिंग में नंबर वन पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. छत्तीस वर्षीय फेडरर ने रोटरडम ओपन के क्वार्टरफाइनल में हॉलैंड के रोबिन हासे को 4-6, 6-1, 6-1 हराया था. हाल ही में फेडरर ने अपना 20वां ग्रैंड स्लैम जीता था |


रोज़र फेडरर का जन्म 08 अगस्त 1981 को स्विट्ज़रलैंड के बसेल शहर में हुआ था | रोजर फेडरर का नाम वर्ष 1999 में पहली बार विश्व के टॉप 100 टेनिस प्लेयर्स की सूची में आया | उनके नाम 2 फरवरी 2004 से 17 अगस्त 2008 तक 237 हफ़्तों तक प्रथम वरीयता पर रहने का रिकॉर्ड है | उनके नाम 2 फरवरी 2004 से 17 अगस्त 2008 तक 237 हफ़्तों तक प्रथम वरीयता पर रहने का रिकॉर्ड है | रोजर फ़ेडरर ने रोजर फेडरर फाउंडेशन नामक गैर सरकारी संगठन (NGO) भी खोला है जो कि प्राकृतिक आपदाओं में भोजन, दवाइयाँ आदि राहत सामग्री मुहैया कराती है | रोजर फ़ेडरर को व्यापक रूप से इस युग के महानतम एकल खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है |


रोजर फेडरर की उपलब्धि के बारे में प्रमुख तथ्य :-

रोजर फेडरर ने 20वां ग्रैंड स्लैम जीता अब वे विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं | फेडरर आंद्रे अगासी की पीछे छोड़ते हुए विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए | फेडरर पिछले साल जनवरी में विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर थे | इसके बाद उन्होंने फॉर्म में वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता | रोजर फेडरर इससे पहले नवंबर 2012 में रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचे थे |



Letsdiskuss


6
0

');